Just In
- 4 hrs ago
Mahindra Scorpio-N के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, यहां जानें
- 5 hrs ago
दिल्ली में 7,500 रुपये सस्ती हो गई हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल, कार्गो ई-साइकिल पर भी भारी डिस्काउंट
- 6 hrs ago
2022 Kawasaki Versys 650 जल्द आने वाली है भारत में, कंपनी ने जारी किया टीजर
- 6 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत में 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें बुकिंग, वैरिएंट, फीचर्स, इंजन
Don't Miss!
- Education
JAC 12th Arts Commerce Result 2022 Kab Aayega झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स कॉमर्स रिजल्ट 2022 कब आएगा जानिए डेट
- News
भारत में साल 2030 में 2.35 करोड़ गिग कर्मचारी होंगे: NITI आयोग
- Lifestyle
US Abortion Laws: यूएस सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात कानून को पलटा, भारत में क्या है गर्भपात कानून
- Travel
भारत में प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर
- Finance
खुशखबरी: 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी भारतीय GDP, जानिए किसने कहा
- Movies
आर माधवन से इसरो के प्रतिभाशाली नंबी नारायणन बनने के लिए 18 घंटे में किया ये बड़ा काम, देखिए VIDEO
- Technology
Youtube Trick: बैकग्राउंड में कैसे चलाएं वीडियो?
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
एलएमएल सितंबर में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, 350 करोड़ रुपये के खर्च से लगाएगी प्लांट
वेस्पा स्कूटर बनाने वाली प्रसिद्ध टू-व्हीलर निर्माता लोहिया मोटर्स लिमिटेड (एलएमएल) अगले साल अपने तीन नए इलेक्ट्रिक उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी 350 करोड़ रुपये के निवेश से नई फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बाजार में फिर से प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। इस साल अप्रैल में, कंपनी ने कहा था कि वह सितंबर तक तीन इलेक्ट्रिक उत्पादों का खुलासा करेगी और अगले साल फरवरी और अगस्त के बीच इन मॉडलों को लॉन्च करेगी।

एलएमएल का कहना है कि कंपनी को कुछ बड़े निवेशकों से कई निवेश प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन वह इस साल सितंबर में अपने उत्पादों का खुलासा करने के बाद ही फैसला करेगी। वर्तमान में एलएमएल इलेक्ट्रिक को मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के माध्यम से वित्त पोषित किया जा रहा है। कंपनी ने नई फैक्ट्री के लिए 2-3 राज्यों से भूमि के प्रस्ताव प्राप्त किए हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। एलएमएल इलेक्ट्रिक ने भारत में हार्ले-डेविडसन के पूर्व विनिर्माण भागीदार, सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ एक रणनीतिक गठबंधन में प्रवेश किया है, जो प्रति माह 18,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता रखता है।

विश्वस्तरीय होगी फैक्ट्री
कंपनी प्रति वर्ष 10 लाख वाहनों के निर्माण की क्षमता के साथ एक विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट लगाने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी का कहना है कि इस प्लांट की वाहन बनाने की क्षमता को बाजार की मांग के अनुसार बदला जा सकता है। कंपनी की योजना के अनुसार इस प्लाट को 18-24 महीनों के भीतर स्थापित कर लिया जाएगा।

इस साल लाॅन्च होंगे इलेक्ट्रिक वाहन
एलएमएल इस साल सितंबर में तीन इलेक्ट्रिक मॉडलों को लॉन्च करने वाली है, जिसमें से एक इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक, एक साधारण ई-बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। कंपनी इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक का उत्पादन eRockit AG के सहयोग से भारत में ही करेगी।

जर्मनी आधारित eRockit AG एक खास तरह की इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है जिसे पैडल लगाकर चलाया जाता है। यह ई-बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है। इस ई-बाइक में एडवांस बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से इसे फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर से ऊपर की रेंज मिलती है।

यह अपने तरह की एक खास बिना क्लच वाली ई-बाइक है और इसकी स्पीड पैडल लगाने के अनुसार कम और ज्यादा होती है। एलएमएल पहले ही घोषणा कर चुकी है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी अगले साल फरवरी या मार्च में शुरू की जाएगी। वहीं उत्पादन अगस्त या सितंबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा।

मिलेंगे यूनिक फीचर्स
एलएमएल ने दावा किया है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहन कुछ ऐसे यूनिक फीचर्स से लैस होंगे जिन्हें अब तक दुनिया की किसी भी अन्य दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में नहीं दिया गया है। भारत में एलएमएल का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और ओकिनावा जैसे दिग्गज निर्माताओं से होगा। अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को डिजाइन करने के लिए जापान और यूरोप के इंजीनियरिंग फर्म्स का सहारा ले रही है।

बता दें कि एलएमएल हरियाणा स्थित सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो (Saera Electric Auto) के सहयोग से भारत में वाहनों का उत्पादन कर रही है। सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो पहले भारत में हार्ले-डेविडसन के लिए अपने प्लांट में वाहनों का निर्माण करती थी। हरियाणा के बावल में यह प्लांट 2.17 लाख वर्ग फुट में फैला जहां प्रति माह 18,000 यूनिट वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता है।