KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी KTM India ने साल 2021 के आखिरी महीने की बिक्री कंपनी के लिए संतोषजनक नहीं रही है। घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों बाजारों में बिक्री में क्रमशः 35.82 प्रतिशत और 4.96 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि कंपनी ने इसी हफ्ते की शुरुआत में क्वार्टर-लीटर प्रीमियम एडवेंचर सेगमेंट में एक नया उत्पाद पेश किया है।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

कंपनी ने कि बीते सप्ताह नई 2022 KTM 250 Adventure मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है, जिसे 2.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया गया है। हाल ही में लॉन्च की गई KTM RC 125 और RC 200 के साथ यह नया मॉडल आने वाले महीनों में बेहतर बिक्री ला सकता है।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार 3,591 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में KTM Motorcycle ने 5,595 यूनिट्स की बिक्री की थी, दिसंबर 2021 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 35.82 प्रतिशत की कमी आई है। दिसंबर 2021 की बिक्री में KTM 200 (Duke+RC) और KTM 125 (Duke+RC) सबसे आगे रहीं।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

दिसंबर 2021 में कंपनी ने इस मोटरसाइकिलों की क्रमशः 1,535 यूनिट्स और 988 यूनिट्स की बिक्री की है। यह दिसंबर 2020 में बेची गई 1,902 यूनिट्स और 2,525 यूनिट्स की तुलना में 19.30 प्रतिशत और 60.87 प्रतिशत कम रही थी। KTM 200 ने बिक्री में सबसे ज्यादा 42.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी है।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

यह केवल KTM 250 (Duke + ADV) था, जिसने 909 यूनिट्स की बिक्री में वृद्धि देखी, दिसंबर 2020 में 25.31 के शेयर प्रतिशत के साथ बेची गई 774 यूनिट्स की तुलना में 17.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। KTM 390 की घरेलू बिक्री भी सालाना आधार पर 59.64 प्रतिशत घटकर 159 यूनिट्स रही है।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

इसके अलावा निर्यात की बात करें तो दिसंबर 2020 में बेची गई 8,011 यूनिट्स से शिपमेंट 4.96 प्रतिशत घटकर 7,614 यूनिट्स का रह गया है। निर्यात बाजारों में KTM 390 और 125 की मांग में बढ़ोत्तरी देखी गई। KTM 390 की बिक्री 6.59 प्रतिशत बढ़कर 3,395 यूनिट्स हो गई है, जबकि दिसंबर 2020 में 3,185 यूनिट्स बिकी थीं।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स
Rank KTM Domestic Dec-21 Dec-20 Growth (%)
1 200 1,535 1,902 -19.30
2 125 988 2,525 -60.87
3 250 909 774 17.44
4 390 159 394 -59.64
Total 3,591 5,595 -35.82
Rank KTM Exports Dec-21 Dec-20 Growth (%)
1 390 3,395 3,185 6.59
2 125 2,016 1,137 77.31
3 200 1,236 2,889 -57.22
4 250 967 800 20.88
Total 7,614 8,011 -4.96
KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

KTM 125 का निर्यात 77.31 प्रतिशत बढ़कर 2,016 यूनिट्स का हो गया, जो दिसंबर 2020 में 1,137 यूनिट्स का रहा था। KTM 250 का निर्यात भी 20.88 प्रतिशत बढ़कर 967 यूनिट्स का हो गया, लेकिन KTM 200 की 57.22 प्रतिशत की वृद्धि के कारण कुल निर्यात में गिरावट आई।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

KTM 200 की पिछले महीने केवल 1,236 यूनिट्स का ही निर्यात हुआ है, जबकि दिसंबर 2020 में इसकी 2,889 यूनिट्स का निर्यात किया गया था। मासिक बिक्री देखे तो KTM India ने घरेलू बाजारों में 5.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो नवंबर 2021 में बेची गई 3,796 यूनिट्स से घटकर 3,591 यूनिट्स रह गई है।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

KTM 200 की बिक्री नवंबर 2021 में बेची गई 1,894 यूनिट्स से 18.95 प्रतिशत घटकर 1,535 यूनिट्स रह गई, जब शेयर 49.89 प्रतिशत था। KTM 125 और 250 ने मंथ-ऑन-मंथ बिक्री में क्रमशः 6.35 प्रतिशत और 23.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

बीते में कंपनी ने इनकी क्रमशः 988 यूनिट्स और 909 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि नवंबर 2021 में इनके 929 यूनिट्स और 735 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि KTM 390 (Duke+RC+ADV) की बिक्री पिछले महीने में 33.19 प्रतिशत घटकर 159 यूनिट्स हो गई, जो नवंबर 2021 में 238 यूनिट्स की थी।

KTM India की कुल बिक्री में आई 17.65 प्रतिशत की गिरावट, दिसंबर 2021 में बेचीं 11,205 बाइक्स

KTM India की दिसंबर 2021 में हुई कुल बिक्री की बात करें तो बीते माह कंपनी ने कुल बिक्री 11,205 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने कुल 13,606 यूनिट्स को बेचा था। इस दिसंबर कंपनी की कुल बिक्री में 17.65 फीसदी कमी आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ktm motorcycle india sales december 11205 units decline by 17 65 percent details
Story first published: Saturday, January 22, 2022, 12:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X