केटीएम व हस्क्वारना की बाइक्स की कीमतों में हुई वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

केटीएम व हस्क्वारना ने एक बार फिर से अपने बाइक्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है, कंपनी ने अपने मॉडल्स की कीमत में 1427 रुपये से लेकर 2148 रुपये की वृद्धि की है। इससे पहले दोनों कंपनियों ने कीमत में मई के महीने में वृद्धि की थी और अब दो महीने बाद यह वृद्धि कर दी गयी है। केटीएम व हस्क्वारना की बाइक्स में कीमत वृद्धि का कारण नहीं बताया गया है।

केटीएम व हस्क्वारना की बाइक्स की कीमतों में हुई वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

बात करें केटीएम के 390 रेंज की तो कंपनी ने इस रेंज की कीमत में सबसे अधिक 2148 रुपये की वृद्धि की है और अब 390 ड्यूक की कीमत 2।96 लाख रुपये, 390 आरसी की कीमत 3।16 लाख रुपये, 390 एडवेंचर की कीमत 3।37 लाख रुपये हो गयी है। वहीं 250 व 125 केटीएम मॉडल्स की कीमत में 2099 रुपये की वृद्धि की गयी है।

केटीएम व हस्क्वारना की बाइक्स की कीमतों में हुई वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

इस वजह से ड्यूक 125 की कीमत में 1.78 लाख रुपये व 250 ड्यूक व एडवेंचर की कीमत क्रमशः 2.37 लाख रुपये व 2.44 लाख रुपये रखी गयी है। हस्क्वारना रेंज की कीमत में भी 2099 रुपये की वृद्धि की गयी है और इसके विटपिलेन 250 की कीमत 2.19 लाख रुपये व स्वार्टपिलेन 250 की कीमत 2.19 लाख रुपये हो गयी है। वहीं 200 रेंज की कीमत में 1427 रुपये की वृद्धि हुई है।

केटीएम व हस्क्वारना की बाइक्स की कीमतों में हुई वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

अब ड्यूक 200 की कीमत 1.91 लाख रुपये व आरसी 200 की कीमत 2.14 लाख रुपये हो गयी है। वहीं इसके आरसी 125 मॉडल की कीमत में 1779 रुपये की वृद्धि की गयी है और यह 1।88 लाख रुपये में बेचीं जा रही है। कंपनी की बिक्री वर्तमान में अच्छी नहीं चल रही है और इसमें बीते जून महीने में बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। ऐसे में यह कीमत वृद्धि की गयी है।

केटीएम बाइक बिक्री जून 2022

केटीएम बाइक बिक्री जून 2022

केटीएम ने जून के महीने में कुल 1360 बाइक्स की बिक्री की थी जो कि पिछले साल के 3224 यूनिट के मुकाबले 57.82% कम है। वहीं मई 2022 के 2401 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 43.36% की कमी दर्ज की गयी है। कंपनी की सबसे लोकप्रिय मॉडल 200 रेंज है जिसकी जून महीने में 767 यूनिट बेचीं गयी है। वहीं 390 रेंज की 374 यूनिट, 250 रेंज की 218 यूनिट व 125 रेंज की सिर्फ 1 यूनिट बेचीं गयी थी।

इलेक्ट्रिक बाइक

इलेक्ट्रिक बाइक

केटीएम ने पुष्टि की है कि वह ई-ड्यूक नाम की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। यह भी पता चला है कि बाइक 10kW मोटर द्वारा संचालित होगी और इसमें 5.5kWh बैटरी पैक होगा। फिलहाल, कंपनी ने ई-ड्यूक की टेस्टिंग शुरू नहीं की है, इसलिए इसके डिजाइन की जानकारी अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि ई-ड्यूक के डिजाइन का आधार हस्क्वारना ई-पिलेन के साथ साझा किया जा सकता है, जिसकी झलक पिछले साल दिखाई गई थी और यह बाइक अभी प्रोडक्शन चरण में पहुंच चुकी है।

केटीएम व हस्क्वारना की बाइक्स की कीमतों में हुई वृद्धि, जानें क्या है नई कीमत

हस्क्वारना ई-पिलेन में सिग्नेचर ट्रेलिस फ्रेम, अपसाइड-डाउन फोर्क और ऑफसेट रियर मोनोशॉक दिया गया है। इसे पहले 8kW मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन बाद में इसे 4kW से 10kW मॉडल में भी पेश किया गया। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-पिलेन में आगामी ई-ड्यूक के समान 10kW मोटर और 5.5kWh बैटरी पैक होगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम व हस्क्वारना ने गिरती बिक्री के बीच अपने बाइक्स की कीमत में वृद्धि कर दी है जो कि एक अच्छा कदम नहीं है। हालांकि बिक्री को बेहतर करने के लिए कौन से कदम उठाती है और ग्राहकों को कैसे आकर्षित करती है यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ktm husqvarna bikes price hike july 2022 details
Story first published: Thursday, July 28, 2022, 11:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X