केटीएम ड्यूक मॉडल्स नए रंग विकल्प में हुए लॉन्च, लगती है बेहद आकर्षक

केटीएम ने ड्यूक मॉडल्स को नए रंग विकल्प में ला दिया गया है और अब यह मॉडल्स से आकर्षक लगती है। केटीएम ड्यूक के 125, 200, 250 व 390 मॉडल्स को नए अवतार में लाया गया है। नए रंग विकल्प में ब्लैक, मेटल जैसे रंग विकल्प शामिल है और यह पेंट बाइक के कई जगहों पर देखनें को मिलती है।

Recommended Video

The All-New 2022 KTM 390 Adventure | Launch Date, Colours, specifications | Details in Hindi

कंपनी की ड्यूक मॉडल बेहद लोकप्रिय है जिस वजह से कंपनी इन्हें लगातार अपडेट कर रही है।

केटीएम ड्यूक मॉडल्स नए रंग विकल्प में हुए लॉन्च, लगती है बेहद आकर्षक

केटीएम के सबसे लोकप्रिय 390 सीरिज की बात करें तो कंपनी की आरसी 390 व एडवेंचर 390 में ब्लैक पहिये दिए गये थे लेकिन कंपनी ने ड्यूक 390 में ओरेंज पहिये दिए गये थे लेकिन अब इस बाइक के पहिये दो नए रंग विकल्प डार्क गैल्वानो व लिक्विड मेटल में दिया गया है। लिक्विड मेटल में फ्रेम पर ओरेंज दिया गया है लेकिन ब्लैक व ब्लू हाईलाइट दिया गया है।

केटीएम ड्यूक मॉडल्स नए रंग विकल्प में हुए लॉन्च, लगती है बेहद आकर्षक

वहीं इसके सब-फ्रेम व पहिये को ब्लैक रंग में रखा गया है। वहीं डार्क गैल्वानो बेहद आकर्षक लगता है। केटीएम के ड्यूक 125, 200 व 250 मॉडल की बात करें तो में नया रंग विकल्प दिया गया है। वहीं हस्क्वारना स्वार्टपिलेन 250 में ब्लैक/ब्लू/बेज रंग विकल्प दिया गया है। कंपनी के ड्यूक 250 में ग्रे/ब्लैक रंग दिया गया है जिसे एबनी ब्लैक नाम दिया गया है और इसमें ओरेंज भी देखनें को मिलता है।

केटीएम ड्यूक मॉडल्स नए रंग विकल्प में हुए लॉन्च, लगती है बेहद आकर्षक

ड्यूक 125 व 200 में एक एक नया रंग विकल्प दिया गया है। ड्यूक 200 में नया ग्रे रंग विकल्प दिया गया है जो बेस रंग का काम करता है, वहीं ब्लू/वाइट/ओरेंज ऊपरी हिस्से में मिलता है। इस रंग को डार्क सिल्वर मेटैलिक नाम दिया गया है, इसमें ब्लैक फ्रेम व ब्लैक सबफ्रेम, ओरेंज पहिये के साथ दिए गये हैं। इलेक्ट्रिक ओरेंज रंग को पहले की तरह ही रखा गया है।

केटीएम ड्यूक मॉडल्स नए रंग विकल्प में हुए लॉन्च, लगती है बेहद आकर्षक

केटीएम ड्यूक 125 में सफेद सबफ्रेम के साथ ब्लैक फ्रेम व ओरेंज पहिये दिए गये हैं। इसके रंग में वाइट/ओरेंज/ब्लू शामिल है जिसे सेरामिक वाइट दिया गया है जैसा कि ड्यूक 200 में दिए गये रंग से मिलता जुलता है। यह बेहद आकर्षक लगता है और युवाओं को अपील करती है।

कीमत वृद्धि

कीमत वृद्धि

कंपनी ने जुलाई महीने के अंत में अपने बाइक्स की कीमत में वृद्धि की थी। अपने मॉडल्स की कीमत में 1427 रुपये से लेकर 2148 रुपये की वृद्धि की है। इससे पहले दोनों कंपनियों ने कीमत में मई के महीने में वृद्धि की थी और अब दो महीने बाद यह वृद्धि कर दी गयी है। केटीएम व हस्क्वारना की बाइक्स में कीमत वृद्धि का कारण नहीं बताया गया है।

केटीएम ड्यूक मॉडल्स नए रंग विकल्प में हुए लॉन्च, लगती है बेहद आकर्षक

बात करें केटीएम के 390 रेंज की तो कंपनी ने इस रेंज की कीमत में सबसे अधिक 2148 रुपये की वृद्धि की है और अब 390 ड्यूक की कीमत 2.96 लाख रुपये, 390 आरसी की कीमत 3.16 लाख रुपये, 390 एडवेंचर की कीमत 3.37 लाख रुपये हो गयी है। वहीं 250 व 125 केटीएम मॉडल्स की कीमत में 2099 रुपये की वृद्धि की गयी है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम ने अपने बाइक्स को त्योहारी सीजन में लुभाने के लिए नए रंग विकल्प के माध्यम से कंपनी इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाना चाहती है जिस वजह से ड्यूक मॉडल्स को नए व आकर्षक रंग विकल्प में लाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इनकी कीमत में भी कोई वृद्धि नहीं की है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
Ktm duke models launched with new color options details
Story first published: Friday, September 2, 2022, 15:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X