Komaki ने Ranger ई-बाइक और Venice ई-स्कूटर किया लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज

कोमाकी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Komaki Ranger को लॉन्च कर दिया है। भारत में यह बाइक 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर सभी एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध की गई है। कोमाकी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक क्रूजर 26 जनवरी से कोमाकी के सभी अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध की जाएगी। इसे तीन अलग-अलग रंग विकल्प- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में पेश किया जाएगा। कोमाकी रेंजर के साथ कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Venice को भी लॉन्च किया है।

Komaki ने Ranger ई-बाइक और Venice ई-स्कूटर किया लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज

कोमाकी रेंजर की बात करें तो इसमें 4000 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4 किलोवाट का बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह देश में अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में दिया गया सबसे बड़ा बैटरी पैक है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोमाकी रेंजर फुल चार्ज पर 250 किमी की रेंज दे सकता है।

Komaki ने Ranger ई-बाइक और Venice ई-स्कूटर किया लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज

यह क्रूजर बाइक क्रूज कंट्रोल सिस्टम, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। कोमाकी का कहना है कि 'रेंजर' इलेक्ट्रिक क्रूजर ग्राहकों को बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध की गई है, यह इसलिए ताकि इसे ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके।कोमाकी ने रेंजर के डिजाइन और विकास में 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश किया है।

Komaki ने Ranger ई-बाइक और Venice ई-स्कूटर किया लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज

कोमाकी वेनिस की बात करें तो, कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। यह भारत में कंपनी की हाई-स्पीड स्कूटर श्रेणी में तीसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है और 9 रंग विकल्पों में पेश की गई है। कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मॉडर्न रेट्रो डिजाइन और नए फीचर्स का तालमेल बनाया है। कंपनी दावा करती है कि यह युवा समेत सभी उम्र के ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल होगी।

Komaki ने Ranger ई-बाइक और Venice ई-स्कूटर किया लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3kW के मोटर और 2.9 kW के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है। स्कूटर में एक बड़ी सीट और अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लंबी दूरी की यात्रा करते समय स्टोरेज की कोई समस्या उत्पन्न न हो। कोमाकी वेनिस में रिपेयर स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Komaki ने Ranger ई-बाइक और Venice ई-स्कूटर किया लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज

इसके अलावा स्कूटर में सेल्फ डायग्नोसिस सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी थेफ़्ट लॉक सिस्टम और डुअल स्टोरेज बॉक्स भी दिया गया है।

Komaki ने Ranger ई-बाइक और Venice ई-स्कूटर किया लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज

कोमाकी रेंजर और कोमाकी वेनिस के लॉन्च के साथ, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के पास अपने पोर्टफोलियो में कुल पांच हाई-स्पीड मॉडल और देश में अपने ग्राहकों के लिए कुल सोलह मॉडल होंगे। कंपनी के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​का कहना है कि कोमाकी रेंजर और कोमाकी वेनिस दोनों ही बेहतरीन रेंज, आधुनिक तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल हैं और हमारी जरूरतों को पूरा करती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Komaki ranger cruiser and venice scooter launched price range features
Story first published: Tuesday, January 25, 2022, 10:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X