कोमाकी ने लाॅन्च की DT 3000 और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी (Komaki) ने आज भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर - कोमाकी एलवाई और कोमाकी डीटी 3000 को लॉन्च किया है। कोमाकी एलवाई को तीन रंग विकल्प में 88,000 रुपये की कीमत पर लाया गया है, जबकि हाई स्पेक मॉडल कोमाकी डीटी 3000 की कीमत 1,22,500 रुपये तय की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत के आधार पर लागू हैं।

कोमाकी ने लाॅन्च की DT 3000 और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

कोमाकी डीटी 3000 की बात करें तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3000 वॉट की बीएलडीसी मोटर के साथ पेश की गई है। इस मोटर को 62 वोल्ट 52 एएच की लिथियम आयन बैटरी से पॉवर मिलती है। अपने पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के वजह से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है।

कोमाकी ने लाॅन्च की DT 3000 और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

वहीं, सिंगल चार्ज पर यह 180-220 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देती है। कंपनी ने बताया है कि रेंज में मोड के अनुसार बदलाव हो सकता है। यह ई-स्कूटर चार रंग, मेटल ग्रे, ट्रांसलूसेंट ब्लू, जेट ब्लैक और ब्राइट रेड में उपलब्ध है।

कोमाकी ने लाॅन्च की DT 3000 और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

कोमाकी एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए, तो यह स्कूटर फुल चार्ज पर 90 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें एंटी स्किड तकनीक का उपयोग किया गया है। यह तकनीक स्कूटर को सड़क पर फिसलने से बचाता है।

कोमाकी ने लाॅन्च की DT 3000 और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कोमाकी ने मॉडर्न फीचर्स दिए हैं, जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक, सेल्फ डायग्नोस्टिक, मोबाइल चार्जिंग, रिमोट लॉक/अनलॉक, एंटी थेफ्ट लॉक, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ स्पीकर, डुअल स्टोरेज बॉक्स और फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

कोमाकी ने लाॅन्च की DT 3000 और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

बता दें कि कोमाकी ने इस साल की शुरूआत में रेंजर क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक और वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। कोमाकी रेंजर में 4000 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4 किलोवाट का बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी का दावा है यह अब तक देश में किसी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में दिया गया सबसे बड़ा बैटरी पैक है। कोमाकी रेंजर बाइक फुल चार्ज पर 250 किमी की रेंज देती है।

कोमाकी ने लाॅन्च की DT 3000 और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

यह बाइक क्रूज कंट्रोल सिस्टम, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। भारत में यह बाइक 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर सभी एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध की गई है।

कोमाकी ने लाॅन्च की DT 3000 और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

कोमाकी वेनिस को 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। यह भारत में कंपनी की हाई-स्पीड स्कूटर श्रेणी में तीसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है और 9 रंग विकल्पों में पेश की गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3kW के मोटर और 2.9 kW के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Komaki dt 3000 and ly electric scooter launched price range details
Story first published: Tuesday, May 24, 2022, 19:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X