Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि इस बाइक का खुलासा कंपनी ने मई 2022 में दो 300cc स्कूटर, Vieste 300 और Sixties 300i के साथ किया था। ये दोनों स्कूटर 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किए गए हैं। Keeway K-Light की बात करें, तो यह बाइक 249 सीसी के लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन इंजन से लैस है जो 18.7 बीएचपी की पॉवर और 19 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि इस बाइक का खुलासा कंपनी ने मई 2022 में दो 300cc स्कूटर, Vieste 300 और Sixties 300i के साथ किया था। ये दोनों स्कूटर 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किए गए हैं। Keeway K-Light की बात करें, तो यह बाइक 249 सीसी के लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन इंजन से लैस है जो 18.7 बीएचपी की पॉवर और 19 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

यह क्रूजर बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लीपर क्लच से लैस है। बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। इसमें मैट ब्लैक रंग में एलाय व्हील्स दिए गए हैं।

Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इस क्रूजर बाइक में ड्यूल साइलेंसर, बैक रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी डीआरएल लाइट दिया गया है। एक क्रूजर बाइक होने के नाते इसका हैंडल बार ऊपर उठा हुआ है जो इसे सामने से एक वाइड और मस्कुलर लुक देता है।

Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बाइक के अन्य प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इसमें रिमोट इंजन कट-ऑफ, जीओ फेंसिंग, राइड रिकॉर्ड, स्पीड अलर्ट और कम्युनिटी राइड लोकेशन शेयरिंग जैसे कुछ अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं। यह सभी फीचर्स बाइक से साथ आने वाले कीवे एप्लीकेशन पर मिलते हैं।

Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा बाइक में पैनिक या इमरजेंसी फीचर्स भी दिया गया है जिससे दुर्घटना होने पर यह बाइक अपने आप ही इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करती है। इमरजेंसी फीचर को ऐप के जरिये एक्सेस किया जा सकता है।

Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

आपात स्थिति के दौरान सहायता के लिए, पैनिक बटन फीचर ऐप के माध्यम से 2 पूर्व-निर्धारित संपर्कों को रीयल-टाइम लोकेशन ट्रांसमिट करने में मदद करता है और सड़क के किनारे सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया भी निर्धारित करता है।

Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कीवे उत्पाद पूरे देश में बेनेली के 50 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध होंगे। K-Light 250V एक मानक पेशकश के रूप में 2 साल की असीमित किलोमीटर वारंटी के साथ आती है। कंपनी इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में 5 और उत्पादों को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है और उनमें मुख्य रूप से एक क्रूजर, 2 रेट्रो स्ट्रीट क्लासिक्स, एक नेकेड स्ट्रीट और एक स्पोर्ट्स बाइक होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Keeway k light 250v cruiser bike launched price features details
Story first published: Tuesday, July 5, 2022, 15:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X