कीवे इंडिया 15 सितंबर को भारत में लाॅन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिल, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

हंगरी की बाइक निर्माता कीवे (Keeway) भारतीय बाजार में 15 सितंबर को अपनी दो नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने जा रही है। मोटरसाइकिलों की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि कहा जा रहा है कि कंपनी एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर और एक फुल फेयरिंग वाली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी आने वाली बाइक्स का टीजर भी जारी किया है।

कीवे इंडिया 15 सितंबर को भारत में लाॅन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिल, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

बता दें कि कीवे भारतीय बाजार में अपने चार दोपहिया वाहन लॉन्च कर चुकी है जिनमें बाइक्स के साथ स्कूटर भी शामिल हैं। नई बाइक्स के लॉन्च के साथ कंपनी कुल मॉडलों के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। भारत में कंपनी अपने सभी वाहनों को बेनेली इंडिया (Benelli India) के साथ मिलकर लॉन्च कर रही है।

कीवे इंडिया 15 सितंबर को भारत में लाॅन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिल, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

टीजर के मुताबिक कंपनी की नेकेड स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल में शार्प एलईडी हेडलाइट, गोल्डन यूएसडी फोर्कसस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, शार्प फ्यूल टैंक डिजाइन और स्लिम बैक डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर एलईडी में दिए गए हैं, इस वजह से टेल लाइट भी एलईडी में दी जा सकती है।

कीवे इंडिया 15 सितंबर को भारत में लाॅन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिल, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

कीवे की आगामी फुल फेयरिंग बाइक की बात करें तो, इसके सामने फेयरिंग में एलईडी हेडलाइट के साथ ट्विन एलईडी डीआरएल दिया गया है। टीजर से पता चलता है कि इस बाइक में क्लिप-ऑन-हैंडल बार दिए गए हैं। इस बाइक में भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिया जा सकता है। इस बाइक में भी सामने गोल्डन यूएसडी फोर्क दिए गए हैं।

कीवे इंडिया 15 सितंबर को भारत में लाॅन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिल, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

दोनों बाइक्स के एक ही क्षमता का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। इसके अलावा दोनों में एक ही साइज के डिस्क ब्रेक, एबीएस, अलॉय व्हील्स और टायर साइज दिया जा सकता है। हालांकि, दोनों बाइक्स की इंजन की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

कीवे इंडिया 15 सितंबर को भारत में लाॅन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिल, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

कीवे भारत में अपनी दो क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च कर चुकी है। इनमें कीवे के-लाइट 250वी (K-Lite 250V) और वी302सी (V302C) शामिल है। भारत में दोनों बाइक्स को क्रमशः 3.09 लाख रुपये और 3.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

कीवे इंडिया 15 सितंबर को भारत में लाॅन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिल, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

कीवे के-लाइट 250वी में 250 cc का वी-ट्विन इंजन मिलता है, जो 18.7 बीएचपी की पॉवर और 19 एनएम का टार्क पैदा करता है। कीवे वी302सी में 298 cc का वी-ट्विन इंजन लगा है जो 29.5 बीएचपी और 26.5 एनएम का टार्क पैदा करता है। अब, क्या स्ट्रीटफाइटर और स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल समान इंजन के साथ लॉन्च होने वाली है या दोनों का इंजन पूरी तरह से नया होगा, इसकी जानकारी लॉन्च के समय ही सामने आएगी।

कीवे इंडिया 15 सितंबर को भारत में लाॅन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिल, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

बाइक्स के अलावा कंपनी ने कीवे विएस्टे 300 और सिक्सटीज 300आई स्कूटरों को भी लॉन्च किया है। ये दोनों स्कूटर 300cc के इंजन से लैस हैं। इन स्कूटरों में सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वाल्व इंजन लगाया गया है जो 18.7 बीएचपी की पॉवर और 22 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ब्रेकिंग की बात करें तो फ्रंट में 240 मिमी डिस्क और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक डुअल चैनल एबीएस के साथ दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Keeway india teased two new bikes launch on 15th september details
Story first published: Wednesday, September 14, 2022, 10:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X