Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

कावासाकी बहुत जल्द भारत में नई Z650RS की 50वीं वर्षगांठ संस्करण (एनिवर्सरी एडिशन) मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए संस्करण को लाने की घोषणा की है। कावासाकी ने हाल ही में भारत में Z650RS को 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। अब एनिवर्सरी एडिशन मॉडल के आने से ग्राहकों को इस बाइक का नया विकल्प मिलेगा। चूंकि एनिवर्सरी एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल अधिक प्रीमियम होगी, इसलिए इसकी कीमत भी स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी।

Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

जानकारी के अनुसार, एनिवर्सरी एडिशन मॉडल को भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध किया जाएगा। यह नया संस्करण 'फायर क्रैकर' रेड पेंट में उपलब्ध किया जाएगा। यह विकल्प मोटरसाइकिल पर डुअल-टोन, रेड और ब्लैक पेंट पेश करेगा। इसके अलावा, सुनहरे रंग के रिम्स के उपयोग से बाइक और अधिक स्टाइलिश दिखेगी।

Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

Kawasaki Z650 का डिजाइन की बात करें तो, इस बाइक में राउंड एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, वाइड हैंडल बार, टीयर ड्राप शेप फ्यूल टैंक, और फ्लैट सीट दिया गया है। बाइक का फ्रंट मस्कुलर है जबकि पीछे का भाग काफी स्लिम है। बाइक में सिंगल एग्जॉस्ट पाइप, और अलॉय व्हील्स दिया गया है।

Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। इसमें स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के लिए एनालाॅग मीटर दिया गया है जबकि गियर पोजीशन, फ्यूल इंडिकेटर, और ट्रिप मीटर की जानकारियों के लिए डिजिटल पैनल दिया गया है।

Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

पेंट के अलावा Z650RS में और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Kawasaki Z650RS की इंजन की बात करें तो इसमें 649 cc का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,000 rpm 67 Bhp पॉवर और 6,700 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

बाइक में 41mm ड्राइव के साथ फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में सामने ट्विन 300 mm और पीछे 220 mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। भारत में यह बाइक सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से लाई जा रही है। भारत में Kawasaki Z650RS का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी650 और इंटरसेप्टर 650 से है।

Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

नए साल से कावासाकी इंडिया भारत में अपनी सभी बाइक मॉडलों की कीमत में वृद्धि कर दी है। कंपनी ने कीमत में वृद्धि का कारण उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को बताया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी सभी बाइक मॉडलों की नई कीमत की सूची जारी की है।

Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

कावासाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Ninja 300 अब 6,000 रुपये महंगी होकर 3,24,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेची जाएगी, जो पहले 3,18,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध थी। हाई-स्पेक निंजा 650 की कीमत 7,000 रुपये बढ़कर 6,68,000 रुपये हो जाएगी, जबकि हाल ही में लॉन्च की गई Z650RS भी 7,000 की बढ़ोतरी के साथ 6,72,000 रुपये की कीमत पर बिकेगी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं।

Kawasaki Z650RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या होगा नया

बता दें कि वर्ष 2021 में भारत में कावासाकी ने आक्रामक तरीके से बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने पिछले साल भारत में स्पोर्ट्स बाइक के साथ रेट्रो और टूरिंग बाइक को भी उतारा। पिछले साल भारत में लॉन्च होने वाली कावासाकी की कुछ प्रमुख बाइक्स में Kawasaki ZH2, 2021 Versys 1000, Ninja 300 BS-6, Ninja ZX-10R, Ninja H2R, Ninja 650, 2022 Kawasaki Z650, 2022 Kawasaki Vulcan S, KX250, KX450, 2022 Kawasaki Versys 1000, Z650RS, 2022 Kawasaki Ninja 1000SX, 2022 Kawasaki Ninja ZX-10R, Kawasaki KLX450R जैसी बाइक्स शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki z650rs anniversary edition launch soon in india details
Story first published: Saturday, January 22, 2022, 12:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X