कावासाकी की सस्ती बाइक डब्लू175 हुई लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

कावासाकी इंडिया ने अपनी नई बाइक, कावासाकी डब्लू175 (Kawasaki W175) को लॉन्च कर दिया है। इसे स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में पेश किया गया है। जहां स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 1.47 लाख रूपए तो वहीं स्पेशल एडिशन की कीमत 1.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसे इबोनी और कैंडी पर्सिमोन रेड के साथ दो रंगो में खरीद सकते हैं।

कावासाकी की सस्ती बाइक डब्लू175 हुई लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

यह कावासाकी की कम कीमत वाली मोटरसाइकिल में से एक है। कावासाकी डब्लू175 सभी अधिकृत डीलरशिप पर पहुंच गई है और इसकी बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है। वहीं डिलीवरी दिसंबर 2022 में शुरू की जाएगी।

कावासाकी की सस्ती बाइक डब्लू175 हुई लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

कावासाकी डब्लू175 का डिजाइन डब्लू800 मोटरसाइकिल की तरह लगता है। इसके राउंड हेडलाइट, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और बॉक्सी साइड पैनल डब्लू800 की तरह दिखते हैं। पीछे की तरफ कर्व्ड फेंडर मिलता है, जिसमें टेल-लाइट और इंडिकेटर लगे हैं। मोटरसाइकिल का एर्गोनॉमिक्स अपराइट पोजिशन वाली लगती है यानी इससे आपकी कमर को अरामदायक स्थिति मिलेगी, वहीं 790 मिमी, सिंगल-पीस सीट भी लंबी राइड के लिए आरामदायक है।

कावासाकी की सस्ती बाइक डब्लू175 हुई लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

वहीं फीचर्स की बात की जाए तो इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन को तौर पर एक डिजिटल रेट्रो स्टाइल स्पीडोमीटर दिया गया है, साथ ही इसमें एक ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और इंडिकेटर लाइट भी मिलता है। इसके साथ न्यूट्रल, हाई बीम, टर्न इंडिकेटर्स और कुछ चेतावनी लाइट्स के भी फीचर्स शामिल हैं।

कावासाकी की सस्ती बाइक डब्लू175 हुई लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

रेट्रो मॉडल के अनुरूप डब्लू175 मोटरसाइकिल में आगे और पीछे 17-इंच के स्पोक वाले व्हील्स हैं। इसके ट्रेड पैटर्न टायर बाइक को सड़क पर अच्छी पकड़ बनानें में मदद करते हैं। वहीं इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस मिलता है जो इसे खास स्टॉपिंग पावर देता है, वहीं पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है।

कावासाकी की सस्ती बाइक डब्लू175 हुई लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

मोटरसाइकिल में ट्यूबलर सेमी डबल-क्रैडल फ्रेम लगाया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो, इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे एडजस्टिबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है। इसका रियर सस्पेंशन ट्रेवल 65 मिमी है।

कावासाकी की सस्ती बाइक डब्लू175 हुई लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

कावासाकी डब्लू175 रेट्रो मोटरसाइकिल 177 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन से लैस है। यह इंजन 12.82 बीएचपी की पावर और 13.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल का वजन 135 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

कावासाकी डब्लू175 शहर की सड़कों पर चलाने के लिए मजेदार होगी, क्योंकि इसकी लंबाई 2,006 मिमी, व्हीलबेस 1,320 मिमी और सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। भारत में कावासाकी डब्लू175 का मुकाबला यामाहा FZ-X, रॉयल एनफील्ड हंटर 350, होंडा CB350, जावा और Yezdi रोडस्टर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki w175 launched in india price features specifications details
Story first published: Monday, September 26, 2022, 11:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X