Joy E-Bikes लाॅन्च करेगी हाई-स्पीड स्कूटरों की नई रेंज, जानें क्या होगा खास

इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रमुख निर्माता जॉय ई-बाइक्स (Joy E-Bikes) ने जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज पेश कर सकती है। कंपनी ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Wolf+ और Gen Next Nanu+ का टीजर जारी किया है। इन स्कूटरों को कंपनी आगामी 10 जनवरी को लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने स्कूटरों की रेंज, डिजाइन और फीचर्स से संबंधित किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

Joy E-Bikes लाॅन्च करेगी हाई-स्पीड स्कूटरों की नई रेंज, जानें क्या होगा खास

जॉय ई-बाइक्स की मूल कंपनी WardWizard Mobility भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्मण करती है। कंपनी ने बीते दिसंबर महीने में 3,860 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है। एक बयान के अनुसार, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन खंड में तेजी से विकास को देख रही है। दिसंबर 2021 की बिक्री में 548 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने केवल 595 यूनिट्स की ही बिक्री की थी।

Joy E-Bikes लाॅन्च करेगी हाई-स्पीड स्कूटरों की नई रेंज, जानें क्या होगा खास

कंपनी का कहना है कि वह चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल से दिसंबर 2021) में पहले ही 17,000 यूनिट्स से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेच चुकी है। कंपनी ने कहा कि यह पिछले वित्त वर्ष (अप्रैल से दिसंबर 2020) की समान अवधि की बिक्री की तुलना में 570 प्रतिशत की वृद्धि है। तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2021) की बिक्री पहली बार 10,000 यूनिट्स के पार चली गई।

Joy E-Bikes लाॅन्च करेगी हाई-स्पीड स्कूटरों की नई रेंज, जानें क्या होगा खास

वार्डविजार्ड पिछले साल गुजरात में 20 नई डीलरशिप का उद्घाटन कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने गुवाहाटी में दो डीलरशिप के साथ असम में बाजार में प्रवेश किया, और पुणे में कंपनी के स्वामित्व वाले तीन विशेष अनुभव केंद्र खोले।

Joy E-Bikes लाॅन्च करेगी हाई-स्पीड स्कूटरों की नई रेंज, जानें क्या होगा खास

बता दें कि गुजरात में इसी साल अक्टूबर में 'गो ग्रीन' योजना शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने, ईंधन के बिल को कम करने और वाहनों के उत्सर्जन पर अंकुश लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का समर्थन करना है।

Joy E-Bikes लाॅन्च करेगी हाई-स्पीड स्कूटरों की नई रेंज, जानें क्या होगा खास

योजना के तहत राज्य के निर्माण और औद्योगिक श्रमिकों को रियायती दर पर बैटरी से चलने वाले दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संगठित क्षेत्र का कोई भी श्रमिक इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत पर 30 प्रतिशत या 30,000 रुपये की सब्सिडी, जो भी कम हो, का लाभ उठा सकता है। निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों के लिए सब्सिडी का एक अलग मानदंड हैं, वे बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी या 30,000 रुपये की छूट, जो भी कम हो, का लाभ उठा सकते हैं।

Joy E-Bikes लाॅन्च करेगी हाई-स्पीड स्कूटरों की नई रेंज, जानें क्या होगा खास

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले श्रमिकों को वाहन रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स पर भी एक बार के लिए छूट दी जाएगी। 'गो ग्रीन' योजना के प्रारंभिक चरण में, राज्य सरकार 1,000 निर्माण श्रमिकों और 2,000 संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बैटरी से चलने वाले ऐसे दोपहिया वाहन उपलब्ध करा रही है।

Joy E-Bikes लाॅन्च करेगी हाई-स्पीड स्कूटरों की नई रेंज, जानें क्या होगा खास

इस योजना के तहत केवल सरकार द्वारा अनुमोदित और स्थानीय रूप से निर्मित वाहनों को ही पात्र माना जाएगा। राज्य सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना के तहत दिए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहन एक बार चार्ज करने में 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम हाई-स्पीड मॉडल होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Joy e bikes to launch new high speed scooter range on 10th january details
Story first published: Wednesday, January 5, 2022, 14:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X