आईवूमी जीतएक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू

आईवूमी एनर्जी (iVOOMi Energy) ने इस साल त्योहारी सीजन एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने JeetX लिमिटेड एडिशन स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। नए स्कूटर की कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, लेकिन ग्राहक इसे सीमित अवधि के लिए 98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की विशेष रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं।

आईवूमी जीतएक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू

कंपनी ने बताया कि यह स्कूटर 10 नवंबर तक खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने 'बिग एनर्जी फेस्ट' के हिस्से के रूप में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट देने का भी ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत, ग्राहक iVOOMi के सभी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 4,000 रुपये की छूट सहित कई विशेष लाभ उठा सकते हैं।

आईवूमी जीतएक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू

कंपनी ग्राहकों को 5,000 रुपये के उपहार और एक्सेसरीज भी मुफ्त में दे रही है। कंपनी ने कहा कि ये ऑफर सीमित अवधि के लिए भी मान्य हैं। नई iVOOMi JeetX लिमिटेड एडिशन स्कूटर तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें ग्लॉसी ब्लैक के साथ रेड हाइलाइट्स, ग्लॉसी ब्लैक के साथ ब्लू हाइलाइट्स, मैट व्हाइट के साथ रेड हाइलाइट्स और मैट व्हाइट के साथ ऑरेंज हाइलाइट्स शामिल हैं।

आईवूमी जीतएक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू

लिमिटेड एडिशन JeetX (जीतएक्स) मानक मॉडल से अधिक महंगी है। कंपनी ने इसकी कीमत 95,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। कंपनी iVOOMi S1 स्कूटर भी बेचती है जिसे 95,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के समान कीमत पर खरीदा जा सकता है।

आईवूमी जीतएक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू

स्कूटर को लॉन्च करने के मौके पर आईवूमी एनर्जी के सीईओ और सह-संस्थापक अश्विन भंडारी ने कहा कि कंपनी अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को लाने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के सभी स्कूटरों को भारतीय राइडिंग परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

आईवूमी जीतएक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने मोबिलिटी सॉल्यूशंस के माध्यम से लोगों को मीलों दूर जोड़कर खुशी लाने के लिए तत्पर हैं। आपको बात दें कि नए ऑफर सभी आईवूमी (iVOOMi) डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। कंपनी अपनी ई-स्कूटरों पर शून्य डाउन पेमेंट के साथ प्रति वर्ष 7% की न्यूनतम ब्याज दर में स्कूटर उपलब्ध करा रही है। वाहनों की ऑन-रोड कीमतों पर 100% तक की फाइनेंसिंग का भी लाभ दिया जा रहा है।

आईवूमी जीतएक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू

वाहन पोर्टल के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 14 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हैं। पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों में तीन-पहिया वाहनों की संख्या सबसे अधिक है। देश में 8 लाख इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन, जबकि 5.50 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पंजीकृत हैं। वहीं पंजीकृत इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहनों की संख्या 55,000 यूनिट से ज्यादा है।

आईवूमी जीतएक्स लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शुरू

ड्राइवस्पार्क के विचार

केंद्र सरकार ने देश में बैटरी सेल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना (PLI Scheme) को शुरू किया है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन और कंपोनेंट उद्योग के लिए बजट में 25,938 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना से देश में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी बनाने वाली कई कंपनियों को इसका लाभ मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ivoomi jeetx limited edition electric scooter launched at rs 1 02 lakh details
Story first published: Thursday, October 27, 2022, 19:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X