Auto Expo 2023: इटली की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी दमदार बाइक, 486 सीसी इंजन से होगी लैस

इटालियन बाइक निर्माता एमबीपी (MBP) ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली बाइक M502N को भारत में लॉन्च करेगी। एमबीपी (Moto Bologna Passione) एक इटालियन ब्रांड है जिसे चायनीज स्वमित्व वाली कंपनी के तहत लाया जा रहा है। आपको बता दें कि भारत में इस ब्रांड को आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया लिमिटेड (Adishwar Auto Ride India Pvt Ltd) के द्वारा लॉन्च किया जा रहा है।

एमबीपी भारत में ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में डेब्यू करेगी और भारतीय बाजार में इसका पहला उत्पाद M502N नेकेड बाइक होगा। इसके साथ ही चायनीज बाइक ब्रांड कीवे (Keeway) ऑटो एक्सपो में भारत में SR250 नियो-रेट्रो बाइक लॉन्च करेगी।

Moto Bologna Passione

दमदार होगा इंजन

M502N एक लिक्विड-कूल्ड, 486cc, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो 8,500 आरपीएम पर 51 बीएचपी की पॉवर और 6,750 आरपीएम पर 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ये हैं फीचर्स

इस बाइक में आगे प्रीलोड-एडजस्टेबल फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग हार्डवेयर की बात करें तो, इसके फ्रंट व्हील में ट्विन डिस्क और रियर व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है। यह बाइक डुअल-चैनल ABS के साथ आती है।

Moto Bologna Passione

इस बाइक में सामने 120/60-ZR17 और पीछे 160/60-ZR17 साइज के कास्ट अलॉय रिम लगाए गए हैं। बाइक में पिरेली एंजेल जीटी टायर का इस्तेमाल किया गया है जो बेनेली 502C के समान हैं। सीट की ऊंचाई 790 मिमी और वजन 198kg है।

भारत में लॉन्च होने पर यह बेनेली लियोनसिनो और मोटो मोरिनी सीमेमेज़ो को टक्कर देगी। बता दें कि कीवे भारतीय बाजार में अपना आठवां उत्पाद - SR250 लॉन्च करेगी। कीवे पहले से ही भारत में SR125 नियो-रेट्रो बाइक बेच रही है, इसलिए पूरी संभावना है कि यह एक बड़े विस्थापन इंजन के साथ समान स्टाइल वाली बाइक होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Italian brand mbp to launch bike in india at auto expo 2023
Story first published: Wednesday, December 28, 2022, 17:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X