भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने हाल ही में रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीदी है और सोशल मीडिया पर अपने बाइक्स की फोटो डाली है। अपने फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि मेरे नए क्रूजिंग पार्टनर को हेलो कहिये, यह बाइक सिल्वर रंग में है और यह बेहद शानदार लग रही है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी इस बाइक में खूब जांच रहे हैं।

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक

मोहम्मद शमी की यह बाइक 3.04 - 3.30 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है और शमी ने इसके क्रोम मॉडल को खरीदा है जो कि टॉप मॉडल है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट- स्टैण्डर्ड, कस्टम व क्रोम में उपलब्ध कराया गया है। बतातें चले कि यह मॉडल अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है और 650 सीसी सेगमेंट में खूब लोकप्रिय है।

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक

मोहम्मद शमी की यह बाइक 3.04 - 3.30 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है और शमी ने इसके क्रोम मॉडल को खरीदा है जो कि टॉप मॉडल है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट- स्टैण्डर्ड, कस्टम व क्रोम में उपलब्ध कराया गया है। बतातें चले कि यह मॉडल अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है और 650 सीसी सेगमेंट में खूब लोकप्रिय है।

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक

इंजन की बात करें तो इनमें 648 सीसी, पैरलल-ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 47 बीएचपी की पॉवर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह एक कैफे रेसर बाइक है और स्पोर्टी लुक के साथ आती है।

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक

इसमें आगे व पीछे डिस्क ब्रेक दिए गये हैं, वहीं इसका वजन 198 किलोग्राम है तथा इसमें 12.5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस बाइक में एबीएस भी मिलता है। बात करें सस्पेंसन की तो इसमें आगे कन्वेंशल फोर्क्स व पीछे गैस चार्ज्ड शॉक अब्जार्बर दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गये है तथा इसके पहिये 18-इंच के पहिये दिए गये है।

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक

फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन पोड क्लस्टर दिया गया है, इसमें एनालोग स्पीडोमीटर व छोटा डिजिटल पोड दिया गया है जो फ्यूल स्तर, ओडोमीटर व दो ट्रिप मीटर दिया गया है। वहीं इसमें एलईडी व डीआरएल नहीं दिए गये हैं, इसमें सामान्य गोलाकार हेडलाइट दिए गये है। इस बाइक में हैंडलबार को नीचे रखा गया है और यह स्पोर्टी लुक के साथ आता है।

कीमत वृद्धि

कीमत वृद्धि

रॉयल एनफील्ड Classic 350 रेट्रो रोडस्टर और 650cc Twins दोनों अधिक महंगे हो गए हैं, हालांकि कंपनी ने इनकी कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ाई हैं। पिछले साल सितंबर में लॉन्च होने पर Classic 350 की कीमत 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 1.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। कीमत में लेटेस्ट बढ़ोत्तरी के बाद Classic 350 की एंट्री-लेवल Redditch वेरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये तक बढ़ गई है।

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक

कंपनी के 650cc Twin - Interceptor 650 और Continental GT 650 भी हाल के दिनों में थोड़े महंगे हो गए हैं। लेकिन बढ़ोतरी के इस लेटेस्ट दौर के बाद भी दोनों ही पैसे के प्रस्तावों के लिए उत्कृष्ट मूल्य बने हुए हैं। अधिक किफायती कलर ऑप्शन के मामले में कंपनी ने 3,000 रुपये से थोड़ी कम बढ़ोत्तरी की है, जबकि सबसे महंगी कलर ऑप्शन के लिए कंपनी ने 5,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। इस बढ़ोत्तरी के चलते अब Interceptor 650 की कीमत 2.88 लाख से 3.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian cricketer mohd shami buys new royal enfield bike details
Story first published: Friday, June 10, 2022, 16:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X