भारतीय सेना के जवानों ने की Ola Electric स्कूटर की सवारी, कसौली से भारत-चीन सीमा तक करेंगे सफर

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric ने हिमालय में पांच दिवसीय रैली के लिए भारतीय सेना के साथ हाथ मिलाया है। टीम में सेना के 15 सवार और Ola Electric शामिल हैं। इस रैली की शुरुआत कसौली से शुरू की गई है और यह 8 जून को भारत-चीन सीमा के पास शिपकी ला में जाकर खत्म होने वाली है। Royal Enfield और Classic Legends जैसी अन्य कंपनियों ने भी देश के बेहतरीन जवानों के साथ इस तरह की रैली की है।

भारतीय सेना के जवानों ने की Ola Electric स्कूटर की सवारी, कसौली से भारत-चीन सीमा तक करेंगे सफर

लेकिन इस बार खास बात यह है कि यह भारतीय सेना के साथ पहली इलेक्ट्रिक वाहनों की रैली होने वाली है। मई 2022 में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने Ola S1 Pro ई-स्कूटर का एक झुंड हिमालयी क्षेत्र में भेज दिया था। इस रैली की शुरुआत हो चुकी है और इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।

भारतीय सेना के जवानों ने की Ola Electric स्कूटर की सवारी, कसौली से भारत-चीन सीमा तक करेंगे सफर

आपको बता दें कि हाल ही में Ola Electric ने एक पखवाड़े में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा किया है और दावा किया है कि कुछ ग्राहकों को उसने 24 घंटों के भीतर ही डिलीवर किया है। इसके अलावा कंपनी ने MoveOS के लिए अपने अपडेट की घोषणा की है, जो नए फीचर्स और अपडेट के साथ आता है।

भारतीय सेना के जवानों ने की Ola Electric स्कूटर की सवारी, कसौली से भारत-चीन सीमा तक करेंगे सफर

बता दें कि हाल ही में Ola Electric ने अपनी Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 10,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। कंपनी ने कीमत में बढ़ोत्तरी के लिए कोई टिप्पणी भी नहीं की थी।

भारतीय सेना के जवानों ने की Ola Electric स्कूटर की सवारी, कसौली से भारत-चीन सीमा तक करेंगे सफर

आपको बता दें कि Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 15 अगस्त को 1.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पहली बार स्कूटर की कीमतों में इजाफा किया है। ओला अपने ग्राहकों के लिए तीसरी बार बिक्री विंडो खोल रही है।

भारतीय सेना के जवानों ने की Ola Electric स्कूटर की सवारी, कसौली से भारत-चीन सीमा तक करेंगे सफर

Ola Electric द्वारा दिए गए MoveOS 2 अपग्रेड के चलते यह स्कूटर नए ईको मोड में स्कूटर की अधिकतम रफ्तार अब 45 किमी/घंटा तक होती है। वहीं इस मोड पर स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देगी। हालांकि, अब कुछ ग्राहक इस मोड पर स्कूटर से 200 किलोमीटर तक की रेंज निकलने में सफल हो रहे हैं।

भारतीय सेना के जवानों ने की Ola Electric स्कूटर की सवारी, कसौली से भारत-चीन सीमा तक करेंगे सफर

Ola के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से संचालित होते हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फास्ट चार्जर से यह महज 18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

भारतीय सेना के जवानों ने की Ola Electric स्कूटर की सवारी, कसौली से भारत-चीन सीमा तक करेंगे सफर

फुल चार्ज पर Ola S1 स्कूटर 121 किलोमीटर, तो वहीं हाई एंड वेरिएंट Ola S1 Pro स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज देती है। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड की बात करें तो, ओला एस1 को 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है जबकि ओला एस1 प्रो 115 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian army commence 5 day rally with ola s1 pro electric scooter details
Story first published: Monday, June 6, 2022, 16:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X