Just In
- 28 min ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 1 hr ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 5 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
'रेड वुल्फ' ने पब को दिया जन्म, पहली बार पैरेंट बने 'ब्रेबो और डिएगो' के साथ चिड़ियाघर में जश्न
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Finance
Health Insurance : 20-22 साल की आयु में लेना है बहुत फायदेमंद, जानिए क्यों
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने की जबरदस्त बिक्री, 150 दिन में बेच दिए इतने स्कूटर
भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी, होप मोबिलिटी (HOP Mobility) ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने बताया है कि उसकी कुकटपल्ली, हैदराबाद के डीलर ने 150 दिनों में HOP LEO और LYF इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 225 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की है। यह उपलब्धि HOP के उत्पादों की उत्तम गुणवत्ता, एंड-टू-एंड ग्राहक सेवा और मजबूत मार्केटिंग रणनीतियों को दर्शाता है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से विकसित हो रहे बाजार में, HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कंपनी स्टाइलिश डिजाइन के साथ अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को पेश करती है। इसके अलावा, HOP मोबिलिटी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में नवीनतम तकनीक, अत्याधुनिक फीचर्स, शानदार राइड कम्फर्ट प्रदान कर रही है।

HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ और सह-संस्थापक केतन मेहता ने कहा, "पूरा श्रेय HOP के ग्राउंड नेटवर्क को जाता है, जिससे ग्राहकों का ब्रांड पर विश्वास और अधिक मजबूत होता है। हैदराबाद में ग्राहक कोई भी निर्णय लेने से पहले गहन बाजार अनुसंधान पर भरोसा करते हैं। यह देखते हुए कि हम केवल 150 कार्य दिवसों में 225 स्कूटर्स को बेचने में सक्षम थे, यह इस बात का पर्याप्त प्रमाण है कि HOP उत्पादों को ग्राहकों से मान्यता मिल रही है। हम अपने ग्राहकों के विश्वास में सुधार जारी रखने और उनके प्रति भरोसेमंद बने रहने के लिए प्रयासरत हैं।

शानदार फीचर्स के साथ आते हैं HOP इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
HOP Mobility ने जून 2021 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर - HOP LEO और LYF को लॉन्च किया था। HOP LEO की एक्स-शोरूम कीमत 72,500 रुपये रखी गई है। वहीं, HOP LYF 65,500 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। आकर्षक डिजाइन वाले इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इंटरनेट, जीपीएस और मोबाइल एप जैसे कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के जरिए कंपनी युवा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

HOP LEO की बात करें तो इसे तीन वैरिएंट्स - LEO Basic, LEO और LEO Extended में उपलब्ध किया गया है। इन स्कूटरों का लुक और डिजाइन बोल्ड और स्टाइलिश है। इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट स्टोरेज स्पेस मिलता है। HOP LEO में डुअल लिथियम ऑयन बैटरी पैक मिलता है। कंपनी के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज 125 किलोमीटर की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

HOP LYF की बात करें तो इसे भी तीन वैरिएंट्स - LYF Basic, LYF और LYF Extended में पेश किया है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके साथ ही ये 180 किलोग्राम का भार उठाने में सक्षम हैं। इन स्कूटरों में इनमें 19.5-लीटर के बूट स्पेस के साथ, इंटरनेट, जीपीएस और मोबाइल ऐप जैसे कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

कंपनी जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक बाइक
HOP Mobility जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भी लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, HOP OXO की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। बाइक में लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किमी की रेंज मिलेगी।

HOP ने जयपुर में एक अत्याधुनिक HOP मेगाप्लेक्स लॉन्च किया है। कंपनी ने सालाना 1.8 लाख यूनिट तक की मैन्युफैक्चरिंग करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में कंपनी LEO और LYF रेंज की स्कूटरों का निर्माण कर रही है। जल्द ही, इस प्लांट में LYF2.0 और OXO वाहनों का निर्माण शुरू किया जाएगा।