होंडा दोपहिया वाहनों की बिक्री 38% बढ़ी, नवंबर में 3.73 लाख यूनिट की हुई बिक्री

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नवंबर 2022 में 3,73,221 यूनिट्स दोपहिया वाहन की बिक्री दर्ज की है, जिसमें 3,53,540 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है।

जबिक 19,681 यूनिट्स का निर्यात किया है। एक सफल त्योहारी सीजन की वजह से कंपनी ने पिछले महीने अपने वाहनों की बिक्री में बढ़त हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।

होंडा दोपहिया वाहनों की बिक्री

इसकी मदद से होंडा पिछले महीने कुल मिलाकर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 38 प्रतिशत की घरेलू वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रही। होंडा ने नवंबर 2021 में में 2,56,174 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।

नवंबर में होंडा के दोपहिया वाहन की बिक्री में वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "एक सफल त्योहारी सीजन के बाद, एचएमएसआई की बाजार में लगातार मांग बनी हुई है।

होंडा दोपहिया वाहनों की बिक्री

अब शहरी भारत में पर्सनल वाहन की जरूरत बढ़ रही है। लॉकडाउन के बाद ऑफिस, संस्थान खुल रहे हैं और अधिक से अधिक लोग बाहर निकल रहे हैं।" उन्होंने कहा, "उद्योग में निरंतर विकास की गति देखी जा रही है और हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

अपने ग्राहकों को खुश करने के इरादे से, हम पूरे भारत में नए आउटलेट्स के उद्घाटन के साथ अपनी अंतिम मील उपस्थिति का लगातार विस्तार कर रहे हैं। होंडा हर दो साल में एक्टिवा के नए जनरेशन को लॉन्च करती है।

होंडा दोपहिया वाहनों की बिक्री

बता दें कि कंपनी जल्द ही 7वें जनरेशन यानि Activa 7G (एक्टिवा 7जी) को लॉन्च कर सकती है। अभी एक्टिवा 6जी बिक्री में है। फिलहाल, Activa 7G के बारे में आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसके डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

आमतौर अबतक हर एक्टिवा स्कूटर का डिजाइन पुराने मॉडल के सामान ही रहा है। हालांकि फीचर्स के मामले में नई एक्टिवा स्कूटर मौजूदा मॉडल से काफी अपडेट होगी। होंडा 7वें जनरेशन की एक्टिवा स्कूटर के इंजन में बड़ा बदलाव कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Activa 7G नए हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। यह 109 सीसी का हाइब्रिड इंजन होगा जिसे एक बैटरी से पॉवर मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheelers sales november 2022 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X