होंडा टू-व्हीलर ने अगस्त में की धूआंधार बिक्री, हीरो मोटोकाॅर्प को दी कड़ी टक्कर

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अगस्त 2022 में बेचे गए दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। बीते महीने कंपनी 4,62,523 यूनिट वाहनों को बेचने में कामयाब रही। इस दौरान कंपनी ने 7 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज कराई।

Recommended Video

Honda CB350 RS Hindi Review | 30NM, Exhaust Note, Traction Control, Ribbed Seat & More

बता दें, अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 4,31,594 यूनिट की थी। अगस्त 2022 में बेचे गए 4,62,523 दोपहिया वाहनों में से 4,23,216 यूनिट घरेलू बाजार में बेचे गए, जबकि शेष 39,307 यूनिट्स को निर्यात किया गया।

होंडा टू-व्हीलर ने अगस्त में की धूआंधार बिक्री, हीरो मोटोकाॅर्प को दी कड़ी टक्कर

होंडा टू-व्हीलर की कुल बिक्री हीरो मोटोकॉर्प के बराबर पहुंच गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 4,62,608 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। एचएमएसआई ने बिक्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बाजार का प्रदर्शन पिछले महीने के साथ-साथ साल-दर-साल आधार पर स्थिर गति प्राप्त कर रहा है। कंपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की विस्तृत रेंज उपलब्ध करती है। होंडा टू-व्हीलर को विश्वास है कि कंपनी अपने टचपॉइंट्स पर उपलब्ध आकर्षक वित्त योजनाओं के साथ त्योहारों के दौरान ग्राहकों के आनंद में और इजाफा करेंगे।

होंडा टू-व्हीलर ने अगस्त में की धूआंधार बिक्री, हीरो मोटोकाॅर्प को दी कड़ी टक्कर

होंडा ने हाल ही में एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन, डियो स्पोर्ट्स एडिशन और शाइन सेलिब्रेशन एडिशन भी लॉन्च किया है। इसके अलावा, कंपनी ने अगस्त में एक बिल्कुल नई मोटरसाइकिल CB300F पेश की, जिसकी शुरुआती कीमत 2.26 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है। Honda CB300F का मुकाबला BMW G 310 R, KTM Duke 250 और Bajaj Dominar 400 जैसी बड़ी इंजन की बाइक्स से होगा।

होंडा टू-व्हीलर ने अगस्त में की धूआंधार बिक्री, हीरो मोटोकाॅर्प को दी कड़ी टक्कर

होंडा के दोपहिया वाहनों की बात करें तो, बाइक्स में होंडा शाइन और स्कूटर में होंडा एक्टिवा सबसे अधिक बिकती हैं। कंपनी ने हाल ही में शाइन के सेलिब्रेशन एडिशन को लॉन्च किया है। इस एडिशन की कीमत 78,878 रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली रखी गई है। शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को रेड और ब्लैक में आकर्षक गोल्डन पेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा बाइक के रंग से मेल खाने वाली सीट भी लगाई गई है।

होंडा टू-व्हीलर ने अगस्त में की धूआंधार बिक्री, हीरो मोटोकाॅर्प को दी कड़ी टक्कर

बाइक में पेंट के अलावा कोई तकनीकी बदलाव नहीं है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के समान 123.94 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 10.6 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 11 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी होंडा शाइन को ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में पेश करती है।

होंडा टू-व्हीलर ने अगस्त में की धूआंधार बिक्री, हीरो मोटोकाॅर्प को दी कड़ी टक्कर

इस साल अगस्त में ही कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा 6जी के प्रीमियम एडिशन को भी लॉन्च किया। कंपनी ने इस स्कूटर को 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है। यह स्कूटर टॉप-स्पेक होंडा एक्टिवा डीएलएक्स वेरिएंट से 1,000 रुपये महंगी है। होंडा एक्टिवा 6जी स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 72,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

होंडा टू-व्हीलर ने अगस्त में की धूआंधार बिक्री, हीरो मोटोकाॅर्प को दी कड़ी टक्कर

कंपनी के अनुसार, प्रीमियम एडिशन को लॉन्च करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवा ग्राहकों को आकर्षित करना है। एक्टिवा 6जी के प्रीमियम एडिशन को तीन नए रंगों के साथ ग्लोडन एक्सेंट में पेश किया गया है। प्रीमियम एडिशन में स्कूटर के फ्रंट एप्रन, लोगो और पहियों पर सुनहरे रंग का पेंट देखा जा सकता है।

होंडा टू-व्हीलर ने अगस्त में की धूआंधार बिक्री, हीरो मोटोकाॅर्प को दी कड़ी टक्कर

एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन में भी बदलाव पेंट तक सीमित है। स्कूटर का डिजाइन और इंजन स्टैंडर्ड मॉडल के तरह ही है। एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल का 109.51 सीसी एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.80 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 8.84 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। त्योहारों को देखते हुए जल्द ही कंपनी डिस्काउंट व ऑफर्स की घोषणा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheelers august 2022 sales 4 62 lakh units details
Story first published: Friday, September 2, 2022, 17:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X