Just In
- 19 min ago
कार निर्माताओं को मिलेगा अल्टीमेटम, सुरक्षा से समझौते के लिए Nitin Gadkari मांगेंगे जवाब
- 44 min ago
Bharat NCAP से क्यों नाराज है मारुति सुजुकी? जानें देश के लिए सुरक्षित कारें क्यों हैं जरूरी
- 3 hrs ago
बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स
- 5 hrs ago
2022 मारुति ब्रेजा कल होगी भारत में लॉन्च, उससे पहले जाने सभी जानकारी
Don't Miss!
- News
2019 में हारी हुई सीटों पर आजमगढ़-रामपुर मॉडल अपनाएगी BJP, जानिए इस बैठक में क्या निकला खास
- Finance
Home Loan : घर का सपना पूरा करने के लिए पार करने होंगे ये 5 पड़ाव
- Movies
मांगी मरने की दुआ, ट्रोलर्स पर भड़कीं तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा ने निकाली भड़ास- आग लगे ऐसी सोच को
- Education
12 वीं के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन- बीडीईएस में करियर Career in Bachelor in Design- BDes after 12th
- Travel
जानें 'दक्षिण भारत के कश्मीर', टॉप स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
होंडा के दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी, अप्रैल 2022 में बिके 3.50 लाख से ज्यादा यूनिट्स
होंडा टू-व्हीलर (Honda 2Wheeler) ने नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने की शुरुआत बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ की है। कंपनी ने अप्रैल 2022 (April 2022 Sales) में 3,61,027 दोपहिया वाहनों की बिक्री (घरेलू+निर्यात) दर्ज की है। वहीं, कंपनी ने भारत से 42,295 यूनिट्स का निर्यात किया। होंडा ने अप्रैल 2021 में 2,40,101 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने विदेशी निर्यात व्यापार विस्तार, वैकल्पिक गतिशीलता और एक व्यापक एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो पर ध्यान देने के साथ अपनी व्यापार परिवर्तन योजना पर काम कर रही है। इसके तहत कंपनी ने जल्द ही भारत में एथेनॉल से चलने वाले बाइक मॉडलों को लाने की घोषणा की है।

होंडा पहले से ही ब्राजील के बाजार में फ्लेक्स फ्यूल बाइक्स की बिक्री कर रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी भारत में एक या दो फ्लेक्स फ्यूल मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना सकती है। होंडा मोटरसाइकिल देश में दूसरी कंपनी होगी जो फ्लेक्स इंजन मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इससे पहले टीवीएस मोटर अपनी अपाचे आरटीआर 200 एफआई बाइक को फ्लेक्स इंजन में लॉन्च कर चुकी है।

होंडा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक मॉडलों को लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। इन मॉडलों को बहुत जल्द बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए कंपनी भारतीय बाजार का अध्ययन कर रही है।

फ्लेक्स इंजन की बात करें तो होंडा इन्हें लॉन्च करने में अग्रणी निर्माता रही है। होंडा ने वैश्विक बाजार में CG 150 Titan मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। यह दुनिया की पहली फ्लेक्स इंजन बाइक थी जिसे 2009 में ब्राजील में लॉन्च किया गया था। यह बाइक केवल पेट्रोल या एथेनॉल के चलने के साथ दोनों के मिश्रण से भी चल सकती थी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर के तरफ से यह बयान तब आया है जब भारत सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहन निर्माताओं से फ्लेक्स इंजन वाहनों का उत्पादन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। होंडा ने कहा कि वह भारतीय बाजार में 2030 तक हर साल 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस दशक के अंत तक कंपनी की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री कुल वाहन बिक्री की 30 फीसदी होगी।

वर्तमान में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक जैसे दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के कुछ बड़े निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 300 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल देख रहे हैं। होंडा भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता है और देश भर में व्यापक सेल्स और सर्विस नेटवर्क का संचालन करती है। ऐसे में वाहन होंडा टू-व्हीलर का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रखना, अन्य निर्माताओं के लिए चुनातिपूर्ण हो सकता है।