भारत की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कंपनी की योजना

बजाज और टीवीएस के बाद अब होंडा टू-व्हीलर भी भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा ने कहा कि वह भारतीय बाजार में 2030 तक हर साल 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने कहा कि इस दशक के अंत तक उसकी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री कुल वाहन बिक्री की 30 फीसदी होगी।

जल्द सड़कों पर दौड़ेगी होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कंपनी की योजना

वर्तमान में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक जैसे दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के कुछ बड़े निर्माता अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 300 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल देख रहे हैं। होंडा भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता है और देश भर में व्यापक सेल्स और सर्विस नेटवर्क का संचालन करती है। ऐसे में वाहन होंडा टू-व्हीलर का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रखना, अन्य निर्माताओं के लिए चुनातिपूर्ण हो सकता है।

जल्द सड़कों पर दौड़ेगी होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कंपनी की योजना

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) से अध्यक्ष, अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में 2030 तक 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करना है। इस अवधि तक कंपनी ने भारतीय बाजार में 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री का लक्ष्य रखा है।

जल्द सड़कों पर दौड़ेगी होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कंपनी की योजना

अत्सुशी ने कहा कि कंपनी भारत के लिए अपनी ईवी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है। कंपनी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के आने वाले मॉडलों का खुलासा करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ईवी योजनाओं के लिए भारत में अपने हितधारकों और सहायक कंपनियों की सहायता ले रही है। होंडा अपने वैश्विक अनुभव और स्थानीय तकनीकी कुशलता के दम पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन योजनाओं को रूप दे रही है।

जल्द सड़कों पर दौड़ेगी होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कंपनी की योजना

इलेक्ट्रिक वाहन के अलावा, होंडा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह फ्लेक्स इंजन बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा पहले से ही ब्राजील के बाजार में फ्लेक्स फ्यूल बाइक्स की बिक्री कर रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी भारत में एक या दो फ्लेक्स फ्यूल मॉडल को पेश कर सकती है।

जल्द सड़कों पर दौड़ेगी होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कंपनी की योजना

होंडा मोटरसाइकिल देश में दूसरी कंपनी होगी जो फ्लेक्स इंजन मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इससे पहले टीवीएस मोटर अपनी अपाचे आरटीआर 200 एफआई बाइक को फ्लेक्स इंजन में लॉन्च कर चुकी है। फ्लेक्स इंजन की बात करें तो होंडा इन्हें लॉन्च करने में अग्रणी निर्माता रही है। होंडा ने वैश्विक बाजार में CG 150 Titan मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। यह दुनिया की पहली फ्लेक्स इंजन बाइक थी जिसे 2009 में ब्राजील में लॉन्च किया गया था। यह बाइक केवल पेट्रोल या एथेनॉल के चलने के साथ दोनों के मिश्रण से भी चल सकती है।

जल्द सड़कों पर दौड़ेगी होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कंपनी की योजना

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर (HMSI) मौजूदा समय में आईसी इंजन मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री करती है। भारत में कंपनी के चार उत्पादन प्लांट हैं। यह प्लांट मानेसर (हरियाणा), टपूकड़ा (राजस्थान), नरसपुरा (कर्नाटक) और विट्ठलपुर (गुजरात) में स्थित हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheeler reveals ev plans for india details
Story first published: Friday, April 22, 2022, 16:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X