इस कंपनी से निकाला स्कूटर बेचने का नया तरीका, नाव पर बना दिया तैरने वाला शोरूम

आपने शोरूम से तो बाइक या स्कूटर खरीदी होगी लेकिन क्या आपने पानी में तैरते शोरूम के बारे में सुना है? दरअसल, होंडा अपने स्कूटरों को कुछ ऐसे ही बेच रही है। त्योहारों के शुरू होते ही वाहन कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर्स देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। वहीं होंडा ने भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने का एक नया तरीका खोज निकाला है।

इस कंपनी से निकाला स्कूटर बेचने का नया तरीका, नाव पर बना दिया तैरने वाला शोरूम

होंडा ने त्योहारों के अवसर पर केरल के तटीय इलाकों में अपने दोपहिया वाहनों को बेचने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। कंपनी ने नाव पर तैरने वाला एक चलता फिरता 'फ्लोटिंग शोरूम' बना लिया है, जिसपर कंपनी एक्टिवा स्कूटरों को प्रदर्शित कर रही है। कंपनी के अनुसार, इस तरह के अभियान को शुरू करने का लक्ष्य तटीय क्षेत्रों में एक्टिवा स्कूटर के नए ग्राहकों को जोड़ना है।

इस कंपनी से निकाला स्कूटर बेचने का नया तरीका, नाव पर बना दिया तैरने वाला शोरूम

होंडा का ये तैरने वाला शोरूम केरल के तटीय क्षेत्रों से जुड़े 15 मुख्य स्थानों में जाएगा। होंडा के अनुसार, त्योहारों के दौरान केरल में होंडा के वाहनों के लिए ऑनलाइन पूछताछ में 41% और रिटेल स्टोर में 24% की बढ़ोतरी हुई है। फ्लोटिंग शोरूम की शुरुआत पर होंडा टू-व्हीलर के सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "कंपनी हम भारतीय ग्राहकों को स्थानीयकृत सेवाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। फ्लोटिंग शोरूम के माध्यम से, हमें खुशी है कि हमारे उपभोक्ताओं के साथ हमारा संबंध मजबूत हुआ है। अब तक प्राप्त परिणाम होंडा के मजबूत ग्राहक जुड़ाव का प्रमाण है और हम आशान्वित हैं कि यह हमारे ग्राहकों के साथ बेहतर और लंबे समय तक संबंध बनाने में योगदान देगा।"

इस कंपनी से निकाला स्कूटर बेचने का नया तरीका, नाव पर बना दिया तैरने वाला शोरूम

आकर्षक ऑफर्स और किफायती फाइनेंस विकल्पों की पेशकश के अलावा, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने स्थानीय लोगों के लिए दोपहिया वाहनों पर आकर्षक ऑफर और योजनाओं की पेशकश कर रही है। इस अभियान के साथ, होंडा भारत में इस तरह की अपरंपरागत विज्ञापन की तकनीक को पेश करने वाला पहला ब्रांड बन गया है।

इस कंपनी से निकाला स्कूटर बेचने का नया तरीका, नाव पर बना दिया तैरने वाला शोरूम

इस त्योहारी सीजन में होंडा देश भर में अपने दोपहिया वाहनों पर ऑफर्स की पेशकश कर रही है। होंडा के दोपहिया वाहनों पर 30 अक्टूबर 2022 तक त्योहारी ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी अपने बाइक और स्कूटर्स पर कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और बिना ब्याज ईएमआई जैसे ऑफर्स दे रही है।

इस कंपनी से निकाला स्कूटर बेचने का नया तरीका, नाव पर बना दिया तैरने वाला शोरूम

इस त्योहारी सीजन होंडा की बाइक या स्कूटर खरीदने पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है, जो कि अधिकतम 5 हजार रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा यदि आप लोन पर दोपहिया वाहन खरीदते हैं तो कंपनी कुछ शर्तों के साथ जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑफर दे रही है। इसके अलावा फाइनेंस कराने के लिए आपको किसी भी हाइपोथिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

इस कंपनी से निकाला स्कूटर बेचने का नया तरीका, नाव पर बना दिया तैरने वाला शोरूम

कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई पर टू-व्हीलर फाइनेंसिंग का लाभ दे रही है। इसका मतलब है कि ईएमआई पर शून्य प्रतिशत ब्याज लागू होगा। आपको बता दें कि कैशबैक के लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वन कार्ड, जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

इस कंपनी से निकाला स्कूटर बेचने का नया तरीका, नाव पर बना दिया तैरने वाला शोरूम

आपको बात दें कि होंडा टू-व्हीलर सितंबर में हीरो मोटोकॉर्प को बिक्री में पछाड़ते हुए देश की नंबर-1 दोपहिया वाहन निर्माता बन गई है। दोनों कंपनियों द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में 2,22,712 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि होंडा ने बिक्री में आगे निकलते हुए समान अवधि में 2,55,909 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज की। कुछ रिपोर्ट्स ने मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प के पिछड़ने का कारण ग्रामीण बाजारों में कंपनी की कमजोर होती पकड़ को बताया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda two wheeler floating showroom in kerala selling activa scooter details
Story first published: Thursday, October 6, 2022, 16:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X