Just In
- 1 hr ago
छंटनी के दौर में बंटने लगी कारें, इस IT कंपनी ने कर्मचारियों को टोयोटा ग्लैंजा गिफ्ट करके मनाया जश्न
- 3 hrs ago
2023 Hyundai Creta: इस कार से सरकार को नहीं होगी दिक्कत, हुंडई लाई नए नियम पर चलने वाली कार
- 3 hrs ago
बाजाज की बाइक सेल्स ने जनवरी में फिर लगाया गोता, बिक्री में 25% की भारी गिरावट दर्ज
- 5 hrs ago
भारत आएंगी महिंद्रा की ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखते ही हो जाएंगे दीवानें
Don't Miss!
- Finance
Cryptocurrency Rates : आज Top 5 करेंसी के रेट में गिरावट
- News
'अगर मैं मर जाती तो...', तसलीमा का आरोप दिल्ली के अस्पताल ने जबरन की उनके hip की सर्जरी
- Lifestyle
इन वजहों से महिला को मैरिड लाइफ में नहीं मिलती खुशी
- Movies
सुंबुल तौकीर खान के पिता ने बता दिया 'बिग बॉस' का ये बड़ा राज, अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है बेटी
- Education
ये हैं लखनऊ के टॉप Pharmacy कॉलेज की लिस्ट
- Technology
अब फोन के बाद पेश हुई NoiseFit Force Rugged Smartwatch, कीमत है 2500 रूपये से भी कम
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
त्योहारों में ये कंपनी लाई धमाका ऑफर! बाइक और स्कूटर पर जीरो डाउनपेमेंट के साथ 5,000 रुपये तक का कैशबैक
अगर आप भी इस त्योहारी सीजन बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो दोपहिया वाहन कंपनी होंडा अपने वाहनों पर शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी अपने बाइक और स्कूटर्स पर कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और बिना ब्याज ईएमआई जैसे ऑफर्स लेकर आई है। तो चलिए इन ऑफर और उनमें दी जानी शर्त और नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

होंडा के फेस्टिव ऑफर में आप इसके स्कूटर या बाइक खरीदने पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक ले सकते हैं। यह कैशबैक अधिकतम 5 हजार रुपये का ही हो सकता है। इसके अलावा आप यदि फाइनेंस कराकर दो पहिया वाहन खरीदने का सोच रहे हैं तो उसके लिए कंपनी कुछ शर्तों के साथ जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑफर दे रही है। साथ ही वाहन फाइनेंस कराने के लिए आपको किसी तरह की कोई वस्तु गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं होगी।

ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि आपसे ईएमआई पर किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा। इन सभी ऑफर्स के लिए कंपनी की कुछ शर्ते भी हैं जिनका पालन करना होगा। आपको बता दें कि कैशबैक के लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वन कार्ड, जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

कंपनी का कहना है कि ये फाइनेंस योजनाएं कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर मिलेंगी, जो 31 अक्टूबर तक वैध होगी, साथ ही कपनी इस ऑफर को बिना किसी पूर्व सूचना के वापस भी ले सकती है।

आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प सितंबर 2022 की बिक्री में होंडा टू-व्हीलर से पीछे हो गई है। दोनों कंपनियों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2,22,712 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि होंडा ने बिक्री में आगे निकलते हुए समान अवधि में 2,55,909 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज की।

जबकि अगस्त 2022 में कंपनी ने 4,62,523 दोपहिया वाहनों में से 4,23,216 यूनिट घरेलू बाजार में बेचे, जबकि शेष 39,307 यूनिट्स को निर्यात किया गया। इससे पिछले महीने होंडा टू-व्हीलर की कुल बिक्री हीरो मोटोकॉर्प के करीब बराबर पहुंच गई थी। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 4,62,608 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी।

होंडा के दोपहिया वाहनों की बात करें तो, बाइक्स में होंडा शाइन और स्कूटर में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकती हैं। कंपनी ने हाल ही में शाइन के सेलिब्रेशन एडिशन को लॉन्च किया है। इस एडिशन की कीमत 78,878 रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली रखी गई है। शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को रेड और ब्लैक में आकर्षक गोल्डन पेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा बाइक के रंग से मिलती-जुलती सीट भी लगाई गई है।

अगस्त में ही कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा 6जी के प्रीमियम एडिशन को भी लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इस स्कूटर को 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है। यह स्कूटर टॉप-स्पेक होंडा एक्टिवा डीएलएक्स वैरिएंट से 1,000 रुपये महंगी है। होंडा एक्टिवा 6जी स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 72,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

बता दें कि होंडा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी के अध्यक्ष, अत्सुशी ओगाटा मुताबिक होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत वर्तमान में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने एक्टिवा स्कूटर से सस्ती होगी। इसकी कीमत 72,000 रुपये से 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। होंडा 2030 तक तीन ई-स्कूटर मॉडलों को लॉन्च करेगी।

मौजूदा समय में पुरानी दोपहिया वाहन निर्माताओं में केवल बजाज और टीवीएस ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर रही हैं। दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा समेत एथर, ओला इलेक्ट्रिक और प्योर ईवी जैसे स्टार्टअप कंपनियों का दबदबा है।

होंडा के अलावा यामाहा और सुजुकी जैसी टू-व्हीलर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लाने की तैयारी कर रही हैं। हीरो मोटोकॉर्प अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड 'विडा' के तहत 7 अक्टूबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर का खुलासा करने वाली है।