होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू

होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी इस साल के अंत तक अपनी 20 मोटरसाइकिलों का उत्पादन बंद करने वाली हैं। एशिया निक्केई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान में सख्त उत्सर्जन नियमों (Emission Norms) के चलते कंपनियों ने अपने पुराने मॉडलों को बंद करने का फैसला किया है।

होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू

रिपोर्ट में दावा किया गया है तीनों कंपनियों के 190 मॉडलों में 10 प्रतिशत मॉडलों को बंद किया जा रहा है। इन मॉडलों को बंद करने करने के साथ, तीनों कंपनियां कुछ नए दोपहिया इलेक्ट्रिक मॉडलों को लाने की तैयारी कर रही हैं।

होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू

जापानी टू-व्हीलर निर्माता होंडा ने दावा किया है कि कंपनी अपने 80 मॉडलों में से 10 को बंद कर रही है। होंडा के बंद होने वाले वाहनों में CB400 मिड साइज बाइक शामिल है जो 1990 से ही बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही है। इसके अलावा कंपनी गोल्डविंग सीरीज और बेनली स्कूटर को भी बंद करने की योजना बना रही है।

होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू

यामाहा अपनी फ्लैगशिप टुअरर बाइक सीरीज FJR1300 के दो मॉडलों को बंद करेगी। वहीं सुजुकी ने इस साल अक्टूबर तक अपने 20 मॉडलों में से 5 को बंद करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुजुकी GSX250R मोटरसाइकिल को बंद कर सकती है। वहीं कावासाकी ने अपने कुछ बड़े इंजन वाली बाइक्स का उत्पादन पहले ही बंद कर दिया है।

होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू

जानकारी के मुताबिक, तीनों कंपनियां अब दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। होंडा ने कहा है कि 2040 तक कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप के सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदल लिया जाएगा। वहीं यामाहा ने 2050 तक 90 फीसदी वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने की घोषणा की है।

होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू

बता दें कि यह कदम जापान के सख्त एमिशन नियम के चलते लिया गया है। इन्हें 2020 के अंत में अपनाया गया था। इस फैसले के लागू होने से नाइट्रोजन ऑक्साइड इमिशन में 33 प्रतिशत की कमी आएगी।

होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू

आपको बात दें कि होंडा भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने पिछले साल चीन के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-Go को लॉन्च किया था और अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू

होंडा ने हाल ही में भारत में U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट फाइल किया है। जिससे पता चलता है कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तैयारी कर रही है। होंडा U-Go की बात करें तो इसकी अधिकतम रेंज 85 किलोमीटर है और इसे 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। इस स्कूटर को शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda suzuki yamaha kawasaki to discontinue 20 motorcycles worldwide details
Story first published: Tuesday, June 28, 2022, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X