होंडा टू-व्हीलर ने लाॅन्च किया होली स्पेशल ऑफर, SP 125 की खरीद पर करें 5,000 रुपये की बचत

अगर आप होली के त्यौहार में होंडा ही बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो SP 125 की खरीद पर भारी बचत कर सकते हैं। होंडा टू-व्हीलर्स अपनी 125cc बाइक SP 125 पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है। बता दें कि होंडा SP 125 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc बाइक है। पिछले साल फेस्टिव ऑफर्स देने के बाद अब कंपनी इस साल होली में इस बाइक पर डिस्काउंट दे रही है।

होंडा टू-व्हीलर ने लाॅन्च किया होली स्पेशल ऑफर, SP 125 की खरीद पर करें 5,000 रुपये की बचत

पाएं 5,000 रुपये का कैशबैक

होंडा टू-व्हीलर्स SP 125 की खरीद पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है, जो कि अधिकतम 5,000 रुपये है। ध्यान देने वाली बात है कि कैशबैक केवल ऐसे ग्राहकों को दिए जाएंगे जो कुछ चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से EMI पर बाइक खरीदेंगे। ऑफर का लाभ उठाने के लिए कम से कम 30,000 रुपये का ट्रांजैक्शन करना होगा।

होंडा टू-व्हीलर ने लाॅन्च किया होली स्पेशल ऑफर, SP 125 की खरीद पर करें 5,000 रुपये की बचत

उपरोक्त ऑफर्स के अलावा, कंपनी ग्राहकों को होंडा जॉय क्लब लॉयल्टी की सदस्यता की खरीद के साथ ₹5 लाख के व्यक्तिगत बीमा कवर का लाभ उठाने का मौका भी दे रही है। ऑफर के तहत, होंडा SP 125 को 5,999 रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है।

होंडा टू-व्हीलर ने लाॅन्च किया होली स्पेशल ऑफर, SP 125 की खरीद पर करें 5,000 रुपये की बचत

होंडा SP 125 को ड्रम और डिस्क, दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 74,943 रुपये और 79,343 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होती है जो 11 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 10 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट देता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

होंडा टू-व्हीलर ने लाॅन्च किया होली स्पेशल ऑफर, SP 125 की खरीद पर करें 5,000 रुपये की बचत

SP 125 बीएस6 मॉडल में काफी अपडेट किये गए हैं। इसे नया रिफाइन्ड इंजन, साइलेंट स्टार्ट तकनीक, फ्यूल इंजेक्शन, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स से लैस किया गया है। बीएस6 इंजन के चलते बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज में सुधार हुआ है।

होंडा टू-व्हीलर ने लाॅन्च किया होली स्पेशल ऑफर, SP 125 की खरीद पर करें 5,000 रुपये की बचत

होंडा टू-व्हीलर की बिक्री हुई कम

होंडा टू-व्हीलर्स ने फरवरी 2022 में 3,12,621 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी महीने कंपनी ने 4,42,696 यूनिट की बिक्री की थी। फरवरी 2021 की बिक्री के मुकाबले इस साल फरवरी में कंपनी की बिक्री में 29 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

होंडा टू-व्हीलर ने लाॅन्च किया होली स्पेशल ऑफर, SP 125 की खरीद पर करें 5,000 रुपये की बचत

घरेलू बिक्री की बात करें तो होंडा टू-व्हीलर की घरेलू बिक्री में भी गिरावट आई है। बीते साल फरवरी में कंपनी ने 4,11,622 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस साल फरवरी में कंपनी ने 2,85,677 यूनिट की बिक्री दर्ज कराई। फरवरी 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda sp 125 march 2022 offers upto rs 5000 details
Story first published: Thursday, March 17, 2022, 18:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X