Just In
- 4 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 6 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 6 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 7 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
LSG vs RCB : लखनऊ का टूटा सपना, हार के बाद केएल राहुल ने बताया कहां हुई गलती
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
होंडा शाइन 125 ने छूआ 1 करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा, बनी टाॅप सेलिंग 125cc बाइक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में 1 करोड़ होंडा शाइन बाइक की बिक्री पूरी कर ली है। कंपनी ने सूचित किया है कि भारत के 125cc सेगमेंट में होंडा शाइन की हिस्सेदारी 50 फीसदी है और आने वाले समय में यह और भी बढ़ेगी। कंपनी ने बताया कि होंडा शाइन 125, साल-दर-साल की बिक्री में 29 प्रतिशत की बढ़त के साथ भारतीय बाजार का नेतृत्व कर रही है और यह ग्राहकों की सबसे पसंदीदा 125cc बाइक बन चुकी है। कंपनी ने बताया कि होंडा शाइन 125 एक करोड़ की बिक्री के आंकड़े को छूने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल ब्रांड है।

शाइन 125 की बिक्री की बात करें तो, कंपनी ने 2017 तक इस मॉडल की 50 लाख यूनिट की बिक्री कर ली थी। वहीं अगले साल ही शाइन की बिक्री 70 लाख यूनिट को पार कर गई। कंपनी ने 2019 में शाइन 125 को बीएस6 मॉडल में लॉन्च किया था। वहीं 2020 में शाइन की कुल बिक्री 90 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी।

होंडा शाइन 125 के पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें 125cc का 4 स्ट्रोक, SI, PGM-FI एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 7500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की पॉवर और 6000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ किक और सेल्फ स्टार्ट का विकल्प दिया गया है।

Honda Shine 125 की लंबाई 2046 mm, चौड़ाई 737 mm और ऊंचाई 1116 mm है। शाइन में 1285 mm का व्हील बेस और 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे डुअल हाइड्रोलिक सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है।

फ्रंट और रियर में 18-इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इसमें दोनों टायर एक ही साइज और चौड़ाई के हैं। इस बाइक में सामने 240 mm डिस्क और 130 mm ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है जबकि पीछे केवल ड्रम ब्रेक ही लगाया गया है। शाइन 125 का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है और इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

Honda Shine 125 को चार रंग में उपलब्ध किया गया है जिसमें ब्लैक, ग्रे मैटेलिक, ब्लू मैटेलिक, और रेड मैटेलिक शामिल है। इस बाइक के ड्रम वेरिएंट को 73,352 रुपये और डिस्क वेरिएंट को 78,147 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 12 जनवरी को भारत में नई Honda CB300R मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। होंडा की यह बाइक 2.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारी गई है। नई CB300R दो रंग विकल्पों - मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड में उपलब्ध है।

लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। नई Honda CB300R को होंडा मोटरसाइकिल की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप पर बुक कराया जा सकता है। यह बाइक आधुनिक डिजाइन में रेट्रो लुक के साथ आती है। इसके सर्कुलर हेडलैंप में LED यूनिट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। बाइक में फुल डिजिटल डिस्प्ले, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, एक स्लीक एलईडी टेललाइट, कॉन्ट्रास्टिंग एग्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर जैसे डिजाइन तत्व इसे प्रीमियम अपील देते हैं।

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने दिसंबर 2021 की बिक्री रिपोर्ट को जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि बीते दिसंबर महीने में 2,23,621 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की गई है। इसमें 2,10,612 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 13,009 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।

साल 2021 कंपनी में कंपनी ने कई मॉडलों को स्पेशल एडिशन में भी पेश किया था जिसमें Grazia125 और CB200 के रेप्सोल एडिशन की भी चर्चा रही। इसके अलावा Activa125 का प्रीमियम संस्करण भी लॉन्च किया गया। होंडा भारत के बहार भी अपने टू-व्हीलर व्यापार के विस्तार पर भी ध्यान दे रही है।