होंडा मोटरसाइकिल ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, क्या होगी नई एक्टिवा?

होंडा मोटरसाइकिल ने एक नया टीजर जारी किया है और इसमें एक स्कूटर की झलक देखनें को मिलती है। टीजर देखकर लगता है कि यह कंपनी की नई जनरेशन एक्टिवा हो सकती है जिसे कई नए अपडेट के साथ लाया जा सकता है। एक्टिवा कंपनी व देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है और ऐसे में कंपनी इसे लगातार अपडेटेड रखना चाहती है ताकि ग्राहकों को लगातार नया मिलता रहे।

होंडा मोटरसाइकिल ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, क्या होगी नई एक्टिवा?

होंडा एक्टिवा की 6जी वर्जन को दो साल पहले 15 जनवरी 2020 को लाया गया था और कंपनी ने उस समय इस स्कूटर को नए बीएस6 इंजन सहित ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया था। ऐसे में कंपनी अब फिर से एक्टिवा को नए अपडेट के साथ ला सकती है। वर्तमान में एक्टिवा को दो वैरिएंट - 125 व 6जी में उपलब्ध कराया गया है और दोनों को ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है।

होंडा मोटरसाइकिल ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, क्या होगी नई एक्टिवा?

कंपनी एक्टिवा को कुछ तकनीक अपडेट व नए फीचर्स के साथ ला सकती है। हाल ही में कई स्कूटर्स को आधुनिक फीचर्स के साथ लाया गया है ऐसे में होंडा पीछे नहीं रहना चाहती है जिस वजह से इसमें भी नए अपडेट मिल सकते हैं। होंडा एक्टिवा 6जी में 109cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। एक्टिवा में पहली बार नार्मल स्टार्टर के जगह साइलेंट एसीजी स्टार्टर का इस्तेमाल किया गया है।

होंडा मोटरसाइकिल ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, क्या होगी नई एक्टिवा?

होंडा एक्टिवा 125 में 124cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.18 बीएचपी की पॉवर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। होंडा टू-व्हीलर इंडिया एक्टिवा स्कूटर रेंज पर 6 साल की वारंटी देने वाली पहली कंपनी है। होंडा एक्टिवा 6जी को भारतीय बाजार में छह रंगों में बेचा जा रहा है, जबकि एक्टिवा 125 को पांच रंगों में उपलब्ध किया गया है।

कब आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर?

कब आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर?

होंडा अपनी एक्टिवा स्कूटर को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2023 तक 'एक्टिवा' इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। होंडा के मुताबिक, आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वित्तीय वर्ष तक लॉन्च के लिए तैयार हो जाएगा। कंपनी अध्यक्ष श्री अत्सुशी ओगाटा ने होंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया है।

होंडा मोटरसाइकिल ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, क्या होगी नई एक्टिवा?

होंडा के लिए अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इसी नाम का उपयोग करना तर्कसंगत है। इससे उपभोक्ताओं के लिए ब्रांड से जुड़ना आसान हो जाएगा क्योंकि 'एक्टिवा' ब्रांड की एक विश्वसनीय स्कूटर है। होंडा भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करेगी या अंतरराष्ट्रीय उत्पाद लाइनअप से अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के थोड़ा संशोधित संस्करण का उपयोग करेगी।

होंडा मोटरसाइकिल ने नए स्कूटर का टीजर किया जारी, क्या होगी नई एक्टिवा?

कंपनी ने अप्रैल महीने एक्टिवा की कीमत में वृद्धि की थी। होंडा टू-व्हीलर इंडिया ने अपनी दो सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6जी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। दोनों स्कूटरों की कीमतों में 500 रुपये से 1,000 रुपये का इजाफा किया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6जी क्रमशः 74,989 रुपये और 71,432 रुपये की नई कीमत पर उपलब्ध होगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा एक्टिवा कंपनी की लोकप्रिय स्कूटर है और कंपनी नए मॉडल्स की वजह से बिक्री में कमी नहीं झेलना चाहती है जिस वजह से शायद नए मॉडल को लाने जा रही है। अब देखना होगा कंपनी इस स्कूटर में क्या-क्या अपडेट लाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle teases new activa update details
Story first published: Tuesday, August 9, 2022, 11:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X