Just In
- 46 min ago
महिंद्रा स्कार्पियो-एन का इंतजार अब हुआ खत्म, आज से ले सकते है देश भर में टेस्ट ड्राइव
- 1 hr ago
अब कम रेंज की झंझट होगी खत्म, आ रही है लंबी रेंज वाली Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 2 hrs ago
Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला
- 2 hrs ago
जून बिक्री 2022: इलेक्ट्रिक कारों में नेक्सन ईवी ने मारी बाजी, जानें सबसे अधिक बिकने वाली कारें
Don't Miss!
- News
शिवसेना का बागियों को तंज, 'बीजेपी खुद गिरा देगी सरकार, होंगे मध्यावधि चुनाव'
- Lifestyle
क्या इंजेक्शन को देखते ही आपके बच्चे का हो जाता है रो-रो कर बुरा हाल, ऐसे दूर करें सुई का डर
- Movies
अक्षय कुमार ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, 'फिल्में बनाकर ही खुश हूं'
- Technology
ये हैं टॉप 5 बेस्ट वायरलेस ईयरफोन जिनकी कीमत हैं 1499 रुपए से भी कम
- Education
Bihar STET Syllabus Eligibility बिहार एसटीईटी परीक्षा पैटर्न बदला, देखें नया सिलेबस
- Finance
Rakesh Jhunjhunwala Birthday : 5 हजार रु को बना दिया 39500 करोड़ रु, ऐसा रहा सफर
- Travel
बिहार स्थित अद्भुत वॉटरफॉल, जरूर करें सैर
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Honda Motorcycle ने मार्च 2022 में बेचे कुल 3,21,343 यूनिट वाहन, 11,794 यूनिट्स का किया निर्यात
बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle India ने मार्च 2022 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने कहा कि पिछले 20 सालों में कंपनी ने 5 करोड़ से ज्यादा भारतीय ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है। Honda Motorcycle India ने साल 2022 में बेजोड़ सर्विस और हाई परफॉर्मेंस उत्पाद पोर्टफोलियो के अपने तीसरे दशक में प्रवेश किया है।

कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Honda Motorcycle India ने मार्च 2022 में घरेलू बाजार में 3,09,549 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने बीते माह 11,794 यूनिट्स का निर्यात भी किया है। ऐसे में घरेलू बाजार और निर्यात को मिलाकर कंपनी ने कुल 3,21,343 यूनिट्स की बिक्री की है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि 31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 37,99,680 दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री की है। इसमें कंपनी ने 34,68,828 यूनिट वाहनों की घरेलू बिक्री की है और 3,30,852 यूनिट वाहनों का निर्यात किया है।

पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की में कंपनी ने 2,09,789 यूनिट दोपहिया वाहनों को निर्यात किया था। बीते वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष में कंपनी के निर्यात में 58 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। कंपनी की बिक्री के बारे में Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd. के बिक्री और विपणन निदेशक, Yadvinder Singh Guleria ने जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि "FY'21-22 एक विशेष वर्ष था क्योंकि हमने 5 करोड़ ग्राहकों के प्रतिष्ठित लैंडमार्क का जश्न मनाया जो ब्रांड होंडा में भारत के प्यार और विश्वास का प्रमाण है। 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों को और अधिक प्रसन्न करते हुए, Honda के Shine ब्रांड ने एक बार फिर 125cc सेगमेंट में अपने नेतृत्व को मजबूत किया है।"

Yadvinder Singh Guleria ने कहा कि "नरमी के संकेतों के बावजूद, मांग और आपूर्ति दोनों पक्षों से उत्पन्न होने वाली विभिन्न चुनौतियों के कारण वर्ष ने व्यवसाय की गति को प्रभावित करना जारी रखा है। हालांकि, नए उत्पादों के तालमेल के साथ-साथ नए मजेदार मॉडल के व्यापार विस्तार ने हमें रेडविंग और बिगविंग दोनों व्यवसायों में उपभोक्ता भावना को उत्प्रेरित करने में मदद की है।"

उन्होंने कहा कि "अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Honda Motorcycle India की निर्यात क्षमताओं को अनलॉक करते हुए, हम मजबूत सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना जारी रखते हैं। हम आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए एक ऊर्ध्वगामी विकास प्रक्षेपवक्र की आशा करते हैं।"