होंडा उतारने वाली है बिगविंग का एक नया मॉडल, जारी किया टीजर, जानें कौन सा हो सकता है मॉडल

आने वाला हफ्ता मोटरसाइकलिंग की दुनिया के लिए काफी बड़ा होने वाला है। जहां एक ओर 7 अगस्त को रॉयल एनफील्ड की बहुप्रतीक्षित हंटर 350 के लॉन्च होते हुए देखेंगे, तो वहीं दूसरी ओर ठीक एक दिन बाद, होंडा मोटरसाइकिल इंडिया भी भारत में एक नया बिगविंग मॉडल उतारने वाली है। होंडा मोटरसाइकिल ने अब अपनी वाहन का टीजर जारी किया है।

होंडा उतारने वाली है बिगविंग का एक नया मॉडल, जारी किया टीजर, जानें कौन सा हो सकता है मॉडल

हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है, कि यह वाहन कौन सी होने वाली है। हालांकि इस नए वाहन के बारे में कोई जानकारी सामने आई है, लेकिन सभावना जताई जा रही है कि यह नया वाहन होंडा फोर्ज़ा 350 मैक्सी स्कूटर हो सकता है, जो मौजूदा समय में विदेशी बाजारों में बेचा जा रहा है।

होंडा उतारने वाली है बिगविंग का एक नया मॉडल, जारी किया टीजर, जानें कौन सा हो सकता है मॉडल

बता दें कि कंपनी ने अपने डीलरों को दिखाने के लिए कुछ समय पहले इस स्कूटर को बहुत सीमित मात्रा में भारत लाया था और ये सभी जल्द ही खरीदारों द्वारा खरीद लिए गए थे। ग्राहकों द्वारा इस सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते होंडा अपनी फोर्ज़ा को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए पेश कर सकती है।

होंडा उतारने वाली है बिगविंग का एक नया मॉडल, जारी किया टीजर, जानें कौन सा हो सकता है मॉडल

कंपनी को हाल ही में भारत में लॉन्च की गई बड़ी क्षमता वाले स्कूटर से भी प्रोत्साहन मिला होगा, जिसमें बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी और कीवे की300 सीसी स्कूटर भी शामिल है। एक और संभावना यह है कि होंडा मोटरसाइकिल का यह नया वाहन वैश्विक 500cc ट्विन-सिलेंडर लाइन-अप के मॉडलों में से एक हो सकता है।

होंडा उतारने वाली है बिगविंग का एक नया मॉडल, जारी किया टीजर, जानें कौन सा हो सकता है मॉडल

मौजूदा समय में होंडा सीबी500एक्स भारत में बिक्री पर इस लाइन-अप की एकमात्र बाइक है और यहां तक कि यह विदेशों में बेची जाने वाले मॉडल के मुकाबले में एक जनरेशन पुराना है। शायद होंडा अपडेटेड सीबी500एक्स को भारत ला सकती है, जो एक अपग्रेडेड फ्रंट फोर्क और फ्रंट ब्रेक के साथ पेश की जाएगी।

होंडा उतारने वाली है बिगविंग का एक नया मॉडल, जारी किया टीजर, जानें कौन सा हो सकता है मॉडल

संभावना यह भी जताई जा रही है कि हो सकता है कि कंपनी लाइन-अप में एक नया मॉडल पेश करे, कुछ ऐसा जिसमें कंपनी ने अतीत में रुचि व्यक्त की हो। इन मॉडलों में होंडा रेबेल 500 क्रूजर, होंडा सीबीआर500आर स्पोर्टबाइक और होंडा सीबी500एफ नेकेड हो सकते हैं।

होंडा उतारने वाली है बिगविंग का एक नया मॉडल, जारी किया टीजर, जानें कौन सा हो सकता है मॉडल

बता दें कि हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी डियो स्पोर्ट्स को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 68,317 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने होंडा डियो स्पोर्ट को दो वैरिएंट - स्टैण्डर्ड व डीलक्स के विकल्प में पेश किया है, जिसमें दो रंग विकल्प दिए गए हैं।

होंडा उतारने वाली है बिगविंग का एक नया मॉडल, जारी किया टीजर, जानें कौन सा हो सकता है मॉडल

होंडा डियो स्पोर्ट एक स्पोर्टी व अग्रेसिव वाईब प्रदान करती है जो कि बेहतर डिजाइन के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह यूनिसेक्स ग्राहकों को आकर्षित करता है। कंपनी ने इसके डीलक्स वैरिएंट की कीमत 73,317 रुपये रखी गयी है। होंडा डियो स्पोर्ट्स को और भी स्पोर्टी लुक देने के लिए फाइटिंग रेड रियर कुशन स्प्रिंग दिया गया है और इसके डीलक्स वैरिएंट में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle india to launch new bigwing model teaser released details
Story first published: Friday, August 5, 2022, 14:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X