होंडा टू-व्हीलर ने इस राज्य में बनाया बिक्री का नया रिकाॅर्ड, एक्टिवा और शाइन की हुई जबरदस्त सेल

होंडा मोटरसाइकिल हर महीने बुलंदियों के नई शिखर को हासिल कर रही है। इस बार बाइक निर्माता ने खुलासा किया है कि कंपनी ने झारखंड में 10 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री पूरी कर ली है। होंडा मोटरसाइकिल ने एक बयान में कहा कि राज्य में एक्टिवा 6जी और शाइन को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कंपनी राज्य में आठ मोटरसाइकिल और चार स्कूटर मॉडलों की बिक्री कर रही है।

होंडा टू-व्हीलर ने इस राज्य में बनाया बिक्री का नया रिकाॅर्ड, एक्टिवा और शाइन की हुई जबरदस्त सेल

झारखंड में होंडा के स्कूटर पोर्टफोलियो में एक्टिवा 6जी, एक्टिवा 125, डियो और ग्राजिया 125 शामिल हैं, जबकि मोटरसाइकिल सूची में 110cc बाइक में सीडी 110 ड्रीम और होंडा लिवो, 125cc में एसपी125 और शाइन, 160cc में एक्स-ब्लेड और यूनिकॉर्न, 180-200cc सेगमेंट में हॉर्नेट 2.0 और सीबी200एक्स और अन्य विशेष संस्करण मॉडल शामिल हैं।

होंडा टू-व्हीलर ने इस राज्य में बनाया बिक्री का नया रिकाॅर्ड, एक्टिवा और शाइन की हुई जबरदस्त सेल

इसके अलावा, कंपनी अपनी बिगविंग प्रीमियम बाइक डीलरशिप से सीबी300एफ, सीबी300आर, हाइनेस सीबी350 और इसके वर्षगांठ संस्करण, सीबी350आरएस और सीबी500एक्स जैसी बाइक्स की बिक्री कर रही है।

होंडा टू-व्हीलर ने इस राज्य में बनाया बिक्री का नया रिकाॅर्ड, एक्टिवा और शाइन की हुई जबरदस्त सेल

होंडा टू-व्हीलर्स ने 2001 से झारखंड में वाहनों की बिक्री की शुरुआत की थी। कंपनी ने 2017 तक राज्य में पांच लाख ग्राहकों को जोड़ लिया था। जिसके बाद कंपनी ने अगले पांच साल के भीतर 5 लाख और ग्राहकों तक पहुंच बनाई। वर्तमान में होंडा राज्य में 160 टचपॉइंट का संचालन कर रही है जिसमें डीलरशिप, अधिकृत सर्विस सेंटर और डील आउटलेट शामिल हैं।

होंडा टू-व्हीलर ने इस राज्य में बनाया बिक्री का नया रिकाॅर्ड, एक्टिवा और शाइन की हुई जबरदस्त सेल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ आत्सुशी ओगाटा ने कहा, "झारखंड एक समर्पित दोपहिया वाहन ग्राहक आधार का प्रतिनिधित्व करता है। यह उपलब्धि इस बात का एक और प्रमाण है कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे उत्पादों ने झारखंड के लोगों को कैसे प्रसन्न किया है।"

होंडा टू-व्हीलर ने इस राज्य में बनाया बिक्री का नया रिकाॅर्ड, एक्टिवा और शाइन की हुई जबरदस्त सेल

होंडा जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बता दें कि होंडा जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने साल 2023 में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने का खुलासा पहले ही कर दिया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि इसकी कीमत कंपनी की एक्टिवा स्कूटर से भी कम होगी। इससे यह पता चलता है कि होंडा की आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत के मामले में अन्य स्कूटरों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

होंडा टू-व्हीलर ने इस राज्य में बनाया बिक्री का नया रिकाॅर्ड, एक्टिवा और शाइन की हुई जबरदस्त सेल

होंडा एक बड़ी योजना के साथ भारत में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च करना चाहती है। कंपनी ने 2030 तक भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में 30 फीसदी की हिस्सेदारी कायम करने की रणनीति का खुलासा किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए होंडा 2030 तक तीन ई-स्कूटर मॉडलों को लॉन्च करेगी।

होंडा टू-व्हीलर ने इस राज्य में बनाया बिक्री का नया रिकाॅर्ड, एक्टिवा और शाइन की हुई जबरदस्त सेल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, अत्सुशी ओगाटा ने बताया था कि आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा से किफायती होगी। इसकी कीमत 72,000 रुपये से 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। मौजूदा समय में पुरानी दोपहिया वाहन निर्माताओं में केवल बजाज और टीवीएस ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एथर, ओला इलेक्ट्रिक और प्योर ईवी जैसे स्टार्टअप कंपनियों का दबदबा है। पुरानी कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होने से बाजार में नई कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle 10 lakh units sales milestone in jharkhand details
Story first published: Thursday, September 29, 2022, 14:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X