आ रही है होंडा की नई ‘हाॅर्नेट’ बाइक, 745cc के इंजन से होगी लैस, जानें कब होगी लाॅन्च

होंडा ने पहले खुलासा किया था कि वह पिछले कई महीनों से एक कॉन्सेप्ट बाइक के डिजाइन पर काम कर रही है। अब कंपनी ने उस बाइक के स्केच की तसवीरों को जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी नई हॉर्नेट बाइक को लाने की तैयारी कर रही है जिसे 2023 में लॉन्च करने की योजना तैयार की गई है।

आ रही है होंडा की नई ‘हाॅर्नेट’ बाइक, 745cc के इंजन से होगी लैस, जानें कब होगी लाॅन्च

जारी की गई स्केच की तस्वीरों से पता चलता है कि होंडा की आगामी हॉर्नेट एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक होगी जो बेहद शार्प और स्पोर्टी डिजाइन में पेश की जाएगी। इस बाइक में शार्प डिजाइन का एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और बैक पैनल दिया जाएगा। स्केच से पता चलता है कि बाइक में एक बड़े फ्यूल टैंक के साथ रेडियेटर ग्रिल दिया गया है। फ्यूल टैंक के काउल पर होंडा की बैजिंग भी देखी जा सकती है।

आ रही है होंडा की नई ‘हाॅर्नेट’ बाइक, 745cc के इंजन से होगी लैस, जानें कब होगी लाॅन्च

इस बाइक में सामने इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है। वहीं बाइक की सीट स्पोर्ट्स बाइक के जैसे छोटी हो सकती है और इसका राइडिंग पोजीशन एक स्पोर्ट्स बाइक के जैसा हो सकता है।

आ रही है होंडा की नई ‘हाॅर्नेट’ बाइक, 745cc के इंजन से होगी लैस, जानें कब होगी लाॅन्च

रिपोर्ट के अनुसार, नई होंडा हॉर्नेट को 745cc पैरलल ट्विन इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। होंडा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस इंजन के साथ NC750X बाइक को बेच रही है। हालांकि, हॉर्नेट में इस इंजन का इस्तेमाल अलग ट्यूनिंग के साथ किया जा सकता है। यह इंजन 70 बीएचपी की पॉवर और 65 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों को कंपनी बाद में जारी कर सकती है।

आ रही है होंडा की नई ‘हाॅर्नेट’ बाइक, 745cc के इंजन से होगी लैस, जानें कब होगी लाॅन्च

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा ही कि इसमें 650cc इंजन लगाया जा सकता है जो होंडा सीबीआर 650 को पॉवर देता है। जानकारी मिली है कि होंडा इस बाइक को 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च के बाद इसे भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा।

आ रही है होंडा की नई ‘हाॅर्नेट’ बाइक, 745cc के इंजन से होगी लैस, जानें कब होगी लाॅन्च

भारत में पिछले महीने होंडा टू-व्हीलर की बिक्री शानदार रही है। कंपनी ने मई 2022 में 3,53,188 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। इसमें 3,20,844 यूनिट की घरेलू बिक्री और 32,344 यूनिट का निर्यात शामिल है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में 3,61,027 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी फ्लेक्स इंजन मोटरसाइकिल के साथ भारतीय बाजार के लिए एक नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल को लाने की तैयारी कर रही है।

आ रही है होंडा की नई ‘हाॅर्नेट’ बाइक, 745cc के इंजन से होगी लैस, जानें कब होगी लाॅन्च

होंडा की फ्लेक्स इंजन वाहनों को लॉन्च करने की योजना भारत सरकार के "ग्रीन इंडिया अभियान" के अनुरूप है। फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाहनों के आने से ईंधन के आयात में कमी आएगी और अतरिक्त राजस्व का उपयोग भारत में बायो-फ्यूल प्लांट्स को विकसित करने में खर्च किया जा सकेगा।

आ रही है होंडा की नई ‘हाॅर्नेट’ बाइक, 745cc के इंजन से होगी लैस, जानें कब होगी लाॅन्च

कंपनी बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार फ्लेक्स इंजन को विकसित कर रही है जिसमें मौजूदा इंजन से बेहतर तकनीक से लैस होगी। इस योजना पर इंजन को विकसित करते हुए 2024 तक फ्लेक्स इंजन बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। फ्लेक्स इंजन की बात करें तो, वैश्विक बाजारों में होंडा इन्हें लॉन्च करने में अग्रणी निर्माता रही है। होंडा ने ब्राजील में साल 2009 में CG 150 Titan फ्लेक्स इंजन बाइक को लॉन्च किया था। यह दुनिया की पहली फ्लेक्स इंजन बाइक थी। यह केवल पेट्रोल या एथेनॉल से चलने के साथ दोनों के मिश्रण से भी चल सकती थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda hornet upcoming bike sketch released launch in 2023 details
Story first published: Wednesday, June 8, 2022, 13:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X