अब एंड्रॉइड ही नहीं iOS को भी सपोर्ट करेगी Honda H’ness CB 350

होंडा की 350cc बाइक एचनेस सीबी350 (Honda Hness CB 350) में मिलने वाला वॉयस कमांड सिस्टम अब iOS डिवाइस पर भी काम करेगा। यह तकनीक पहले से ही एंड्रॉइड सिस्टम के साथ संगत थी। होंडा स्मार्टफोन वॉयस कमांड सिस्टम ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से जुड़ता है और कॉल, एसएमएस और नेविगेशन की जानकारी दिखाता है।

अब एंड्रॉइड ही नहीं iOS को भी सपोर्ट करेगी Honda H’ness CB 350

यह सिस्टम एचनेस सीबी350 के डीएलएक्स प्रो और एनिवर्सरी एडिशन पर उपलब्ध है। डीएलएक्स प्रो की कीमत 2,03,179 रुपये है जबकि एनिवर्सरी एडिशन 2,05,679 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। होंडा एचनेस सीबी350 फुल-एलईडी लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच, इंजन इनहिबिटर के साथ साइड-स्टैंड और डुअल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह बाइक आर्मी कैंटीन और डिपार्टमेंटल स्टोर पर भी उपलब्ध है।

अब एंड्रॉइड ही नहीं iOS को भी सपोर्ट करेगी Honda H’ness CB 350

यह रेट्रो बाइक डुअल टोन बॉडी पेंट, डुअल क्रोम फिनिश हॉर्न, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, क्रोम फिनिश फ्रंट व रियर मडगार्ड और क्रोम साइलेंसर के साथ आती है। बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर भी मिलता है।

अब एंड्रॉइड ही नहीं iOS को भी सपोर्ट करेगी Honda H’ness CB 350

हाईनेस सीबी 350 में डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिया गया है। आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक को हब के जगह रिम पर लगाया गया है। होंडा हाईनेस सीबी 348.36 सीसी के सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 20.8 बीएचपी की पॉवर और 30 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

अब एंड्रॉइड ही नहीं iOS को भी सपोर्ट करेगी Honda H’ness CB 350

होंडा टू-व्हीलर (Honda 2Wheeler) ने नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने की शुरुआत बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ की है। कंपनी ने अप्रैल 2022 (April 2022 Sales) में 3,61,027 दोपहिया वाहनों की बिक्री (घरेलू+निर्यात) दर्ज की है। वहीं, कंपनी ने भारत से 42,295 यूनिट्स का निर्यात किया। होंडा ने अप्रैल 2021 में 2,40,101 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

अब एंड्रॉइड ही नहीं iOS को भी सपोर्ट करेगी Honda H’ness CB 350

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने विदेशी निर्यात व्यापार विस्तार, वैकल्पिक गतिशीलता और एक व्यापक एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो पर ध्यान देने के साथ अपनी व्यापार परिवर्तन योजना पर काम कर रही है। इसके तहत कंपनी ने जल्द ही भारत में एथेनॉल से चलने वाले बाइक मॉडलों को लाने की घोषणा की है।

अब एंड्रॉइड ही नहीं iOS को भी सपोर्ट करेगी Honda H’ness CB 350

होंडा पहले से ही ब्राजील के बाजार में फ्लेक्स फ्यूल बाइक्स की बिक्री कर रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी भारत में एक या दो फ्लेक्स फ्यूल मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना सकती है। होंडा मोटरसाइकिल देश में दूसरी कंपनी होगी जो फ्लेक्स इंजन मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इससे पहले टीवीएस मोटर अपनी अपाचे आरटीआर 200 एफआई बाइक को फ्लेक्स इंजन में लॉन्च कर चुकी है।

अब एंड्रॉइड ही नहीं iOS को भी सपोर्ट करेगी Honda H’ness CB 350

होंडा भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता है और देश भर में व्यापक सेल्स और सर्विस नेटवर्क का संचालन करती है। ऐसे में वाहन होंडा टू-व्हीलर का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रखना, अन्य निर्माताओं के लिए चुनातिपूर्ण हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda hness cb350 now supports ios details
Story first published: Friday, May 6, 2022, 20:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X