Just In
- 2 hrs ago
बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स
- 4 hrs ago
2022 मारुति ब्रेजा कल होगी भारत में लॉन्च, उससे पहले जाने सभी जानकारी
- 4 hrs ago
Zero21 ने पेश की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 Km
- 5 hrs ago
लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स
Don't Miss!
- News
2024 में दुनिया पर बरसेगा एक रहस्यमयी कहर- टाइम ट्रैवेल कर लौटे शख्स का दावा
- Travel
जानें 'दक्षिण भारत के कश्मीर', टॉप स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी
- Education
UPSSSC PET Syllabus In Hindi PDF Download यूपीएएसएससी पीईटी सिलेबस हिंदी में पीडीएफ डाउनलोड करें
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Finance
BSNL : कमाल का प्लान, 600 जीबी डाटा और 1 साल की वैलेडिटी, रेट भी है कम
- Movies
लाल सिंह चड्ढा के गाने के लांच पर आमिर खान का खुलासा- कैसे टूटा उनका पहली बार दिल
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
होंडा ने इस बाइक दे रही है बड़ा ऑफर, 10 लाख रुपये कम कर दी कीमत
होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक Honda CBR 1000RR-R की कीमत में लाख रुपये की भारी कटौती की है। कीमत में कमी के बाद अब यह मोटरसाइकिल भारत में 23.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है। इसे पिछले साल 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने नई कीमत के साथ इस बाइक को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

बता दें कि Honda CBR 1000RR-R की कीमत अपने समकक्ष बाइक्स की तुलना में दोगुनी अधिक थी। इस बाइक के मुकाबले में Kawasaki ZX-10R 15.83 लाख रुपये, Ducati Panigale V4 23.50 लाख रुपये और Aprilia RS V4 की कीमत 23.69 लाख रुपये में उपलब्ध है।

Honda CBR 1000RR-R एक रेस परफॉर्मेंस बाइक है जिसे सड़क पर चलाने के लिए स्ट्रीट लीगल बनाया गया है। इस बाइक का डिजाइन एयरोडायनामिक है और बेहद स्पोर्टी राइड पोजीशन को पेश करता है। बाइक में फुल फेयरिंग डिजाइन, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, रियर व्यू मिरर पर टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेल लाइट और ट्रांसपेरेंट विंडशील्ड दिया गया है।

इस बाइक में आगे अप-साइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में आगे डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। बाइक के इलेक्ट्रिकल उपकरणों में फुल एलसीडी पैनल शामिल है, जिसपर आरपीएम, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां मिलती हैं।

इंजन की बात करें तो, Honda CBR 1000RR-R में 1000cc का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक, 16 वॉल्व, DOHC इन-लाइन इंजन दिया गया है जो 160 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

होंडा टू-व्हीलर ने भारत में मार्च 2022 में कुल 3,21,343 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज कराई है। इसी महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 3,09,549 यूनिट रही और 11,794 यूनिट का भारत से निर्यात किया गया। वित्त वर्ष 2021-2022 के अंत में कंपनी की बिक्री 37,99,680 यूनिट की रही। इसमें 34,68,828 यूनिट की घरेलू बिक्री और 3,30,852 यूनिट का एक्सपोर्ट शामिल है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेची गई 2,09,789 यूनिट वाहनों के मुकाबले, वित्तीय वर्ष 2021-2022 में बिक्री में 58 प्रतिशत का वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी भारत में 2001 से अब तक 5 करोड़ दोपहिया वाहनों की बिक्री कर चुकी है। इसके साथ कंपनी ने अपने प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप का 100 से ज्यादा शहरों में विस्तार कर लिया है।