होंडा ने सीबी350 ब्रिगेड नाम का ट्रेडमार्क किया दायर, होगी इस बाइक की नई वैरिएंट

होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में सीबी350 ब्रिगेड नाम का ट्रेडमार्क दायर किया है, हालांकि यह एप्लीकेशन अभी भी प्रक्रिया में है और अप्रूवल नहीं मिला है। सीबी350 ब्रिगेड कंपनी के सीबी350 की तीसरी वैरिएंट हो सकती है, इसके पहले सीबी350 व सीबी350 आरएस वैरिएंट को लाया जा चुका है। कंपनी की इस बाइक को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

होंडा ने सीबी350 ब्रिगेड नाम का ट्रेडमार्क किया दायर, होगी इस बाइक की नई वैरिएंट

होंडा सीबी350 के माध्यम से कंपनी ने 350सीसी सेगमेंट में प्रवेश किया था जिसमें मुख्यतः रॉयल एनफील्ड राज करती है और इस सेगमेंट में ढेर सारे मॉडल्स उपलब्ध कराती है। इसके बाद भी होंडा के इस बाइक को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, कंपनी ने इसके माध्यम से एक नए ग्राहक वर्ग को साधा है। कंपनी लगातार इस मॉडल का विस्तार कर रही है।

होंडा ने सीबी350 ब्रिगेड नाम का ट्रेडमार्क किया दायर, होगी इस बाइक की नई वैरिएंट

होंडा सीबी350 के माध्यम से कंपनी ने 350सीसी सेगमेंट में प्रवेश किया था जिसमें मुख्यतः रॉयल एनफील्ड राज करती है और इस सेगमेंट में ढेर सारे मॉडल्स उपलब्ध कराती है। इसके बाद भी होंडा के इस बाइक को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, कंपनी ने इसके माध्यम से एक नए ग्राहक वर्ग को साधा है। कंपनी लगातार इस मॉडल का विस्तार कर रही है।

होंडा ने सीबी350 ब्रिगेड नाम का ट्रेडमार्क किया दायर, होगी इस बाइक की नई वैरिएंट

स्टैंडर्ड वैरिएंट्स में यह रेट्रो बाइक डुअल टोन बॉडी पेंट, डुअल क्रोम फिनिश हॉर्न, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, क्रोम फिनिश फ्रंट व रियर मडगार्ड और क्रोम फिनिश साइलेंसर के साथ आती है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है जिसकी मदद से बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

होंडा ने सीबी350 ब्रिगेड नाम का ट्रेडमार्क किया दायर, होगी इस बाइक की नई वैरिएंट

इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें नोटिफिकेशन की जानकारी भी मिलती है। बाइक के लिए एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन भी दिया गया है जिसे बाइक से कनेक्ट करने पर वॉइस असिस्टेंट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। ब्लूटूथ हेडसेट वाले हेलमेट को भी बाइक के ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। इस फीचर से म्यूजिक प्लेबैक, इनकमिंग कॉल, मैसेज और नेविगेशन जैसे फीचर्स का लाभ उठाया जा सकता है।

होंडा ने सीबी350 ब्रिगेड नाम का ट्रेडमार्क किया दायर, होगी इस बाइक की नई वैरिएंट

हाईनेस सीबी 350 में डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिया गया है। आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक को हब के जगह रिम पर लगाया गया है। होंडा हाईनेस सीबी 348.36 सीसी के सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 20.8 बीएचपी की पॉवर और 30 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

होंडा ने सीबी350 ब्रिगेड नाम का ट्रेडमार्क किया दायर, होगी इस बाइक की नई वैरिएंट

बात करें होंडा हाइनेस सीबी 350 एनिवर्सरी एडिशन की तो इसे दो रंगों- पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक में उपलब्ध कराया गया है। इसके टैंक और साइड पैनल पर सुनहरे रंग के एम्ब्लम दिए गए हैं। बाइक में भूरे रंग के स्प्लिट सीट, क्रोम साइड स्टैंड और फ्यूल टैंक पर एनिवर्सरी एडिशन का लोगो दिया गया है। इसके अलावा, अलग-अलग रंग विकल्पों के साथ सिंक्रोनाइज किया गया क्राउन हैंडल इसके क्लासिक लुक को बनाए रखता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा मोटरसाइकिल के सीबी350 को इसके डिजाईन, प्रदर्शन के वजह से खूब पसंद किया गया और दोनों ही वैरिएंट को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब कंपनी एक नए वैरिएंट को लाने जा रही है लेकिन इसमें क्या नया दिया जाएगा, क्या बदलाव किये जायेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda cb350 brigade name trademark filed details
Story first published: Saturday, July 23, 2022, 11:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X