होंडा सीबी300एफ भारत में 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी

होंडा सीबी300एफ को भारत में 2.26 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है, इस बाइक को कंपनी के बिगविंग शोरूम व वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। होंडा सीबी300एफ को दो वैरिएंट - डीलक्स व डीलक्स प्रो में लाया गया है और टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 2।29 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे अग्रेसिव डिजाईन व ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया है।

होंडा सीबी300एफ भारत में 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी

होंडा सीबी300एफ कंपनी की एक नेकेड बाइक है और बेहद आकर्षक लगती है। कंपनी ने सीबी300एफ में 286सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 24.13 बीएचपी का पॉवर व 25.6 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसे अग्रेसिव डिजाईन दिया गया है और इसके साथ ही शानदार राइड सुनिश्चित करने के लिए होंडा सलेक्टेबल टार्क कंट्रोल दिया गया है।

होंडा सीबी300एफ भारत में 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी

इसमें सुरक्षा को बेहतर करने के लिए असिस्ट स्लिपर क्लच दिया गया है, इसके साथ ही इसमें डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है। इसके साथ इसमें स्प्लिट सीट व सामने गोल्डन फ्रंट सस्पेंसन दिया गया है जो इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। होंडा सीबी300एफ में सामने 276 मिमी का डिस्क ब्रेक व पीछे 220 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

होंडा सीबी300एफ भारत में 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी

फीचर्स की बात करें तो होंडा सीबी300एफ में सभी तरफ एलईडी लाइट व पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें होंडा रोडसिंक फीचर दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से कई कार्य करता है। इस तकनीक की मदद से आप कॉल, मैसेज, म्यूजिक, नेविगेशन व मौसम की जानकारी ले सकते हैं। इसे हैंडल पर लगे स्विच से ऑपरेट किया जा सकता है।

होंडा सीबी300एफ भारत में 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी

इसके लुक की बात करें तो होंडा सीबी300एफ में मस्क्यूलिन व टोंड टैंक दिया गया है जो कि बाइक को एक दमदार लुक देता है। इसमें स्प्लिट सीट के साथ कॉम्पैक्ट मफलर व वी-आकार वाले अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें सस्पेंसन के लिए यूएसडी फोर्क सामने व पीछे 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंसन दिया गया है। इसमें पीछे 150 मिमी के चौड़े रेडियल टायर दिए गये है।

होंडा सीबी300एफ भारत में 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी

राइडर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, टैंक पर चाबी, यूएसबी-सी फोन चार्जर दिए गये हैं। होंडा सीबी300एफ को कुल तीन रंग विकल्प - स्पोर्ट्स रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 14।1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है तथा इसका वजन 153 किलोग्राम है।

होंडा सीबी300एफ भारत में 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी

यह बाइक 2084 मिमी लंबी, 765 मिमी चौड़ी, 1075 मिमी ऊंची व व्हीलबेस 1390 मिमी रखा गया है। होंडा सीबी300एफ के साथ कंपनी 3 वर्ष की स्टैण्डर्ड वारंटी उपलब्ध कराती है लेकिन इसे एक्सटेंड भी कराया जा सकता है। कंपनी की यह बाइक भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसे मॉडल्स को टक्कर देगी लेकिन सीधे रूप से किसी मॉडल से टक्कर नहीं लेती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा ने सीबी300आर के बाद अब सीबी300एफ को भारतीय बाजार में ला दिया गया है। प्रीमियम बाइक्स को मिल रही सफलता को देखतें हुए होंडा ने इस सेगमेंट में नई मॉडल को लाया है लेकिन क्या यह अपनी अलग बाजार बनाएगी या 350सीसी मॉडल्स को टक्कर देगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda cb300f launched in india price features engine details
Story first published: Monday, August 8, 2022, 19:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X