हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग

भारतीय बाजार के टू-व्हीलर सेगमेंट में अब ऑफ-रोड बाइक्स का क्रेज बढ़ने लगा है। भारत में ऑफ-रोड बाइक्स टूरिंग के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर रॉयल एनफील्ड तक सभी कंपनियों की कोई न कोई ऑफ-रोड मॉडल देखी जा सकती है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प इस सेगमेंट में हीरो एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200 4वी और एक्सपल्स 200 टी की बिक्री कर रही है।

हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग

हालांकि, अब कंपनी ऑफ रोड सेगमेंट में बड़ी इंजन वाली बाइक्स को लाने की तैयार कर रही है। अब खबर यह है कि कंपनी एक्सपल्स 300, एक्सपल्स 300टी और स्ट्रीम 300एस जैसी बड़ी इंजन वाली बाइक्स पर काम कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इन बाइक्स के टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरें वायरल हो रही है जिससे अब इसकी पुष्टि हो गई है कि कंपनी नए बाइक मॉडलों को लाने की तैयारी में है।

हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो एक्सपल्स 300 एक एडवेंचर बाइक होगी, जबकि एक्सपल्स 300टी को एडवेंचर टूअरर मॉडल होगी। वहीं, स्ट्रीम 300एस एक फुल फेयरिंग वाली स्पोर्ट्स बाइक होगी। कंपनी इन तीनों बाइक्स में कंपनी 300cc इंजन का इस्तेमाल कर रही है और इसके साथ ये कंपनी की अब तक की सबसे पॉवरफुल बाइक्स होंगी। सभी बाइक्स में एक ही इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन पॉवर और टॉर्क आउटपुट अलग-अलग हो सकता है।

हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग

कंपनी की योजना इन तीनों बाइक्स को 2023 में लॉन्च करने की है। हीरो एक्सपल्स 300 कॉन्सेप्ट को 2020 हीरो वर्ल्ड इवेंट के दौरान पेश किया गया था। हीरो पहली बार इन मॉडलों में ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल कर रही है।

हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग

हीरो एक्सपल्स 300 बाइक्स के कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इनमें रेज्ड हैंडलबार, अग्रेसिव हेडलैंप कॉउल, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, इंजन गार्ड, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पोक व्हील्स, ऑफ-रोड टायर और एलईडी हेडलाइट दिए जा सकते हैं।

हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग

हीरो एक्सपल्स 300 में मिलने वाले पहिये रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साइज के हो सकते हैं। इनमें सामने 21-इंच और पीछे 18-इंच का पहिया दिया जा सकता है। बाइक में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। बाइक में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा।

हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग

एक्सपल्स 300टी एक अलग स्टाइल में पेश हो सकती है। इस बाइक की एक एडवेंचर टूअरर होने की अधिक संभावना है। लॉन्च होने पर, XPulse 300 रेंज Royal Enfield Himalayan, Yezdi Adventure, KTM 390 Adventure और BMW G310GS जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।

हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग

तस्वीरों के अनुसार, हीरो Xtreme 300S का पूरा डिजाइन Xtreme 200S के जैसा है। इसके कुछ प्रमुख डिजाइन फीचर में अलॉय व्हील्स, आक्रामक फ्रंट डिजाइन, फ्रंट काउल माउंटेड रियर व्यू मिरर और फुल बॉडी फेयरिंग शामिल हैं। इस बाइक में लो पोजीशन हैंडलबार और रियर सेट फुटपेग शामिल हैं। इन बाइक्स को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है।

Image Credits: Sarathi of Kalki

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero xpulse 300 xpulse 300t xtreme 300s coming soon details
Story first published: Saturday, August 13, 2022, 11:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X