Just In
- 11 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 12 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
Varanasi पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- यूपी में दलित पिछड़ों का रहना मुश्किल
- Finance
अजब-गजब : 18वें बर्थडे पर पहली बार खरीदा लॉटरी टिकट और जीत लिए 3 अरब रु
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी जल्द होगी लॉन्च, वीडियो टीजर हुआ जारी; जाने क्या नए फीचर्स मिलेंगे
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग एक्सपल्स 200टी 4वी को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। नया 2022 हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है और यह अपने मैकेनिकल को एक्सपल्स 200 4वी के साथ शेयर करेगा। अपग्रेडेड इंजन के साथ, अपडेटेड एक्सपल्स 200टी 4वी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए कलर स्कीम भी मिलने की संभावना है।

अपकमिंग हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी को हाल ही में एक टीवीसी शूट के दौरान भारत देखा गया था। इसकी लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि मोटरसाइकिल में फोर्क कवर गेटर्स, हेडलैम्प के ऊपर एक नया विजर, नई पेंट स्कीम और बहुत भी बहुत कुछ मिलता है। हालांकि, इस टूरिंग मोटरसाइकिल के लिए सबसे बड़ा अपडेट इसका इंजन होगा।

नई हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी में 199.6 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन होगा। यह मोटर 18.9 बीएचपी और 17.35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगी, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो एक्सपल्स 200टी 4वी में नेविगेशन, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि के साथ ब्लूटूथ-बेस्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा।

मोटरसाइकिल के हार्डवेयर बिट्स में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। ब्रेकिंग के लिए, मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी की कीमत 1.24 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है और उम्मीद है कि आगामी 4वी मॉडल इससे थोड़ा अधिक प्रीमियम होगी।

बाइक एक्सपल्स की कीमत 1.25 लाख-1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है। लॉन्च होने पर, एक्सपल्स 200टी 4वी होंडा हॉर्नेट 2.0, बजाज पल्सर एनएस200 और टीवीएस अपाचे आटीआर 200 4वी को टक्कर देगी।

हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर के महीने में 4.54 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने 32 दिनों के त्योहारी सीजन में पिछले साल के मुकाबले 20% की वृद्धि दर्ज की है और इस वजह से पिछले 5 साल में त्यौहार के बाद इन्वेंटरी सबसे कम रही है।

हीरो के बाइक सेल्स की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर महीने में 419,568 यूनिट बाइक्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल 505,957 यूनिट की बिक्री की गयी थी। वहीं स्कूटर्स की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर महीने में 35,014 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल 42,013 यूनिट की बिक्री की गयी थी। दोनों सेगमेंट में बिक्री में कमी आई है।

इसमें से घरेलू बाजार में अक्टूबर महीने में 442,825 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जबकि पिछले साल 527,779 यूनिट की बिक्री की गयी थी। वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर महीने में 11,757 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये है जबकि पिछले साल 20,191 यूनिट की बिक्री की गयी थी। दोनों सेगमेंट में कमी दर्ज की गयी है।