हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन भारत में 1.52 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें कैसी है अलग

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 1.52 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। कंपनी इस बाइक की बुकिंग 22 जुलाई को ऑनलाइन तरीके से शुरू करने वाली है और 29 जुलाई को इसकी बुकिंग बंद कर दी जायेगी। इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा एक्सप्लस 200 4वी के रैली किट ला दिया है जिसकी कीमत 46,000 रुपये रखी गयी है।

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन भारत में 1.52 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें कैसी है अलग

हीरो एक्सप्लस 200 4वी के इस नए एडिशन की मदद से अब इस बाइक में ऑफ-रोडिंग का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा और ऑफ-रोड के दीवानों के लिए यह एक शानदार खबर है। यह रैली एडिशन पूरी तरह से लीगल है और इसे फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में हीरो एक्सप्लस 200 4वी को 1.36 लाख रुपये की कीमत पर बेचीं जा रही है।

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन भारत में 1.52 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें कैसी है अलग

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन में ऑफ-रोड क्षमता को बेहतर करने के लिए कई बदलाव किये गये हैं जिसमें तीन सब-किट - टायर्स, सस्पेंसन व एर्गोनॉमिक शामिल है। मौजूदा ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए इन किट्स को अलग से भी उपलब्ध कराया गया है लेकिन इनकी कीमत की घोषणा आने वाले महीनों में की जा सकती है।

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन भारत में 1.52 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें कैसी है अलग

रैली एडिशन की बात करें तो इसमें एडजस्टेबल कार्ट्रिज फ्रंट सस्पेंसन व प्री-लोड एडजस्टेबल रियर सस्पेंसन दिया गया है। इसका बेहतर सस्पेंसन राइडर को बाइक में बेहतर कंट्रोल व हैंडलिंग प्रदान करेगा, वहीं ध्यान को भी कम करने का काम करेगा। इसके टायर किट में सामने व पीछे पहिये के लिए मैक्सिस टायर दिए गये हैं जो कि बेहतर ग्रिप व स्थिरता प्रदान करता है।

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन भारत में 1.52 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें कैसी है अलग

वहीं इसके सस्पेंसन व टायर की वजह से इसके ग्राउंड क्लियरेंस को बेहतर किया गया है जो कि अब 275 मिमी हो गया है, स्टॉक वर्जन में 220 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। वहीं राइडर के एर्गोनॉमिक को ध्यान में रखते हुए पहले से लंबा व फ्लैट सीट व एक्सटेंडेड गियर पैडल दिया गया है। वहीं इसके साइड स्टैंड की ऊंचाई को भी बढ़ा दिया गया है।

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन भारत में 1.52 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें कैसी है अलग

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन में सामने 276 मिमी व पीछे 220 मिमी के डिस्क ब्रेक लगाये गये हैं और इसमें सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। इसमें 199.6 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 19.1 बीएचपी का पॉवर व 17.35 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

हीरो एक्सप्लस 200 4वी रैली एडिशन भारत में 1.52 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें कैसी है अलग

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, स्पोर्टी डुअल-टोन ग्राफिक्स, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, बॉडी के रंग का रियर-व्यू मिरर, नकल गार्ड, वायर स्पोक व्हील, अल्युमिनियम स्किड प्लेट दिया गया है। इसके साथ ही रैली एडिशन में एलसीडी स्पीडोमीटर दिया गया है जो ईको मोड इंडिकेटरव गियर इंडिकेटर के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

हीरो एक्सप्लस 200 4वी पहले से ही एक शानदार बाइक है और अब ग्राहकों की मांग पर ऑफ-रोड क्षमता बेहतर करने के लिए रैली एडिशन लाया गया है, हालांकि यह सिर्फ सीमित यूनिट में ही उपलब्ध कराई जायेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि इसके कितने यूनिट लाये जायेंगे। नए अपडेट के साथ यह और भी बेहतर हो गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero xpulse 200 4v rally edition launched 1 52 lakh update details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X