Just In
- 27 min ago
एविएशन कम्युनिटी ने पहली बार टेस्ट किया अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को, जानें क्या है खास इस इलेक्ट्रिक बाइक में
- 38 min ago
मारुति सुजुकी ने शुरू किया E85 वाहनों का विकास, 2023 में आ सकती है पहली फ्लेक्स इंजन कार
- 1 hr ago
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत में 20 अगस्त को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां
- 2 hrs ago
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए महिंद्रा के साथ इस दिग्गज कंपनी ने मिलाया हाथ, टाटा मोटर्स और हुंडई की बढ़ेगी परेशानी
Don't Miss!
- Technology
सावधान! Amazon पर मिल रहें है मात्र 999 रुपये में ये Smart Gadgets, कर लीजिए कब्जा
- Movies
फ्लॉप फिल्मों अनुराग कश्यप ने कहा- पनीर GST देकर कर खरीद रहे, सिनेमा कहां से देखेंगे?
- Finance
Gold Rate : आज काफी सस्ता हुआ सोना, जानिए खरीद का रेट
- News
IND vs ZIM: चोटिल सुंदर के जगह शाहबाज टीम इंडिया में शामिल, रोचक है इंजीनियर से क्रिकेटर बनने की कहानी
- Lifestyle
Parenting Tips: इन मोबाइल Apps से बच्चों की मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित
- Travel
तमिलनाडु के खूबसूरत शहर कुंभकोणम में करें शानदार मंदिर के दर्शन
- Education
UPSSSC PET Admit Card 2022 Download Link यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स
Hero Motocorp की Hero XPulse 200 4V उत्साही लोगों की काफी पसंदीदा मोटरसाइकिल है। अब कंपनी इसके ज्यादा ऑफ-रोड फोकस्ड Hero XPulse 200 4V Rally Edition पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

लेकिन इस बात का खुलासा टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट से हुआ है और इस आगामी एडिशन के बारे में कई जानकारियों का खुलासा किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दस्तावेज से यह पता चलता है कि XPulse 200 4V Rally Edition को एक नए वेरिएंट के तौर पर बेचा जाएगा।

इसके अलावा कंपनी XPulse 200 4V Rally Edition के कम्पोनेंट्स को स्टैंडर्ड मॉडल के लिए किट के रूप में भी पेश करेगी। बताया जा रहा है कि Rally Edition वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल से मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन को बनाए रखा गया है, यह एक रणनीति है, जो हमने Hero XPulse 200 (2V) पर देखा था।

तो ऐसे में इसके इंजन की बात करें तो Hero XPulse 200 4V में 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फोर-वाल्व इंजन का इस्तेमाल जारी रखा जाएगा, जो 8,500 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। जहां इसके स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हैं, वहीं Rally Edition में स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में बड़े आयाम होंगे।

टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट में दर्शाया गया है कि इस नए वेरिएंट में 1,427 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है, जबकि इसमें 850 मिमी की ऊंटी सीट और 2,255 मिमी की कुल लंबाई दी गई जाएगी। हालांकि 2V मॉडल के समान ही XPulse 200 4V रैली एडिशन में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है।

इसमें अतिरिक्त ऊंचाई की भरपाई के लिए एक लंबा साइड-स्टैंड, हैंडलबार राइजर और नॉबी-पैटर्न टायर लगाए गए हैं। बता दें कि इसकी लॉन्च का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन के आसपास Hero XPulse 200 4V के इस नए एडिशन को लॉन्च किया जा सकता है।

इसकी कीमत की बात करें तो यह स्टैडर्ड Hero XPulse 200 4V से अधिक हो सकती है। बता दें कि स्टैंडर्ड वेरिएंट को मौजूदा समय में 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेचा जा रहा है। अन्य अपडेट्स की बात करें तो इसे कंपनी ने तुर्की बाजार में Euro5-अनुपालन XPulse 200 4V लॉन्च किया है।

मोटरसाइकिल को तुर्की में एक अपडेटेड हेडलाइट डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है और माना जा रहा है कि भारत-स्पेक मॉडल पर भी नया सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि भारतीय बाजार में इसकी लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।