लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स

Hero Motocorp की Hero XPulse 200 4V उत्साही लोगों की काफी पसंदीदा मोटरसाइकिल है। अब कंपनी इसके ज्यादा ऑफ-रोड फोकस्ड Hero XPulse 200 4V Rally Edition पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स

लेकिन इस बात का खुलासा टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट से हुआ है और इस आगामी एडिशन के बारे में कई जानकारियों का खुलासा किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दस्तावेज से यह पता चलता है कि XPulse 200 4V Rally Edition को एक नए वेरिएंट के तौर पर बेचा जाएगा।

लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स

इसके अलावा कंपनी XPulse 200 4V Rally Edition के कम्पोनेंट्स को स्टैंडर्ड मॉडल के लिए किट के रूप में भी पेश करेगी। बताया जा रहा है कि Rally Edition वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल से मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन को बनाए रखा गया है, यह एक रणनीति है, जो हमने Hero XPulse 200 (2V) पर देखा था।

लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स

तो ऐसे में इसके इंजन की बात करें तो Hero XPulse 200 4V में 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फोर-वाल्व इंजन का इस्तेमाल जारी रखा जाएगा, जो 8,500 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। जहां इसके स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हैं, वहीं Rally Edition में स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में बड़े आयाम होंगे।

लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स

टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट में दर्शाया गया है कि इस नए वेरिएंट में 1,427 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है, जबकि इसमें 850 मिमी की ऊंटी सीट और 2,255 मिमी की कुल लंबाई दी गई जाएगी। हालांकि 2V मॉडल के समान ही XPulse 200 4V रैली एडिशन में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है।

लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स

इसमें अतिरिक्त ऊंचाई की भरपाई के लिए एक लंबा साइड-स्टैंड, हैंडलबार राइजर और नॉबी-पैटर्न टायर लगाए गए हैं। बता दें कि इसकी लॉन्च का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन के आसपास Hero XPulse 200 4V के इस नए एडिशन को लॉन्च किया जा सकता है।

लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स

इसकी कीमत की बात करें तो यह स्टैडर्ड Hero XPulse 200 4V से अधिक हो सकती है। बता दें कि स्टैंडर्ड वेरिएंट को मौजूदा समय में 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेचा जा रहा है। अन्य अपडेट्स की बात करें तो इसे कंपनी ने तुर्की बाजार में Euro5-अनुपालन XPulse 200 4V लॉन्च किया है।

लॉन्च होने वाला है Hero XPulse 200 4V का Rally Edition, जानें कंपनी क्या देने वाली नए फीचर्स

मोटरसाइकिल को तुर्की में एक अपडेटेड हेडलाइट डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है और माना जा रहा है कि भारत-स्पेक मॉडल पर भी नया सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि भारतीय बाजार में इसकी लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero xpulse 200 4v rally edition could launch in india design features details
Story first published: Wednesday, June 29, 2022, 12:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X