पहली बार Hero Splendor+ को मिला फुली डिजिटल डिस्प्ले, कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर

स्वदेशी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Hero Splendor को एक नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को Hero Splendor+ XTEC के नाम से उतारा है। नई Hero Splendor+ XTEC को Hero Motocorp ने 72,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

पहली बार Hero Splendor+ को मिला फुली डिजिटल डिस्प्ले, कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 5 साल की वारंटी के साथ पेश किया है। नई Hero Splendor+ XTEC ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडीकेटर, एलईडी हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप और विशेष ग्राफिक्स जैसे फीचर्स के साथ पेश की गई है।

पहली बार Hero Splendor+ को मिला फुली डिजिटल डिस्प्ले, कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर

इसके अलावा यह मोटरसाइकिल एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और Hero Motocorp की क्रांतिकारी i3S टेक्नोलॉजी, (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) के साथ उतारी गई है। इसकी लॉन्च के बारे में Hero Motocorp के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, रंजीवजीत सिंह ने जानकारी दी है।

पहली बार Hero Splendor+ को मिला फुली डिजिटल डिस्प्ले, कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर

उन्होंने कहा कि "Hero Splendor दशकों से एक ट्रेंड-सेटर रही है। यह मोटरसाइकिल अपने विश्वास, स्टाइल, परफॉर्मेंस और कम्फर्ट फीचर्स की बढ़ी हुई रेंज के साथ ग्राहकों की एक विविध श्रेणी को प्रभावित कर रही है। हमें यकीन है कि Hero Splendor+ XTEC फिर से एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगी।

पहली बार Hero Splendor+ को मिला फुली डिजिटल डिस्प्ले, कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर

उन्होंने कहा कि "यह बाइक प्रौद्योगिकी और विजुअल स्टाइल दोनों के मामले में, और कम्फर्ट व सुरक्षा के ब्रांड के वादे को पूरा करेगी।" कंपनी ने नई Hero Splendor+ XTEC को कुछ नए कलर ऑप्शन्स में पेश किया है, जिसमें स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टॉर्नेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट शामिल हैं।

पहली बार Hero Splendor+ को मिला फुली डिजिटल डिस्प्ले, कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर

इसमें मैकेनिकल तौर पर बदलाव नहीं किया गया है और इसमें मौजूदा Hero Splendor के समान ही 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन 8,000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

पहली बार Hero Splendor+ को मिला फुली डिजिटल डिस्प्ले, कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर

बता दें कि Hero Motocorp ने इस माह की शुरुआत में ही अप्रैल 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। इन आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते माह 418,622 यूनिट्स की बिक्री है। इस बिक्री के साथ कंपनी ने बीते साल अप्रैल में हुई बिक्री के मुकाबले 12.45 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

पहली बार Hero Splendor+ को मिला फुली डिजिटल डिस्प्ले, कॉल और SMS अलर्ट का भी फीचर

कंपनी ने अप्रैल 2021 में कुल 372,285 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी की बीते महीने की बिक्री मोटरसाइकिल सेगमेंट के चलते ज्यादा मजबूत हुई है। घरेलू बाजार बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2022 में Hero Motocorp ने घरेलू बाजार में कुल 3,98,490 यूनिट वाहनों को बेचा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero splendor plus xtec launched in india gets bluetooth connectivity details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X