क्या Hero Splendor+ को भी मिलने वाला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, जारी हुआ नया टीजर

देश की सबसे बड़ी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Hero Motocorp अपनी सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल Hero Splendor+ को अपडेट देने वाली है। Hero Motocorp ने एक नई मोटरसाइकिल की टीजर तस्वीरें जारी की है और माना जा रहा है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

क्या Hero Splendor+ को भी मिलने वाला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, जारी हुआ नया टीजर

हालांकि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के बारे में कई विवरणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र इमेज से यह साफ पता चलता है कि यह आगामी मोटरसाइकिल Hero Splendor+ का अपडेटेड वर्जन हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीजर में आपको एक जानी-पहचानी डिजाइन देखने को मिलती है।

क्या Hero Splendor+ को भी मिलने वाला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, जारी हुआ नया टीजर

इस तस्वीर जिसमें हेडलाइट के लिए एक आयताकार आकार देखने को मिलता है। इसके अलावा बाइक की बॉडी के रंग का काउल और अलॉय व्हील्स देखने को मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि Hero Splendor+ के0 इस आगामी मॉडल को नए ग्राफिक्स के साथ पेश किया जाएगा।

क्या Hero Splendor+ को भी मिलने वाला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, जारी हुआ नया टीजर

इसके अलावा कंपनी इस मोटरसाइकिल की फीचर लिस्ट में भी कुछ अपडेट कर सकती है। टीजर तस्वीर में कंपनी का इस मोटरसाइकिल के लिए कहना है कि "बोल्ड न्यू स्टाइल फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी से मिलता है।" इसका मतलब यह भी हो सकता है कि Splendor+ को टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ XTEC ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल सकती है।

क्या Hero Splendor+ को भी मिलने वाला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, जारी हुआ नया टीजर

हालांकि टीजर तस्वीर इस बात का अंदेशा होता है, लेकिन फिर भी हमें कंपनी द्वारा आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए। इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन के बारे में विवरण अभी तक उपलब्ध नहीं है। हालांकि, Hero Motocorp द्वारा इस मोटरसाइकिल का 125cc वर्जन लॉन्च करने की उम्मीद नहीं है।

क्या Hero Splendor+ को भी मिलने वाला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, जारी हुआ नया टीजर

उम्मीद जताई जा रही है कि इस आगामी मोटरसाइकिल में मौजूदा Hero Splendor के समान ही 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन 8,000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

क्या Hero Splendor+ को भी मिलने वाला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, जारी हुआ नया टीजर

जहां लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि यह नया मॉडल बहुत जल्द बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि Hero Motocorp ने इस माह की शुरुआत में ही अप्रैल 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए थे।

क्या Hero Splendor+ को भी मिलने वाला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, जारी हुआ नया टीजर

इन आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते माह 418,622 यूनिट्स की बिक्री है। इस बिक्री के साथ कंपनी ने बीते साल अप्रैल में हुई बिक्री के मुकाबले 12.45 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में कुल 372,285 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी की बीते महीने की बिक्री मोटरसाइकिल सेगमेंट के चलते ज्यादा मजबूत हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero splendor plus new teaser released expected launch soon details
Story first published: Thursday, May 19, 2022, 16:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X