Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 7 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 8 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 8 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hero Passion XTec हुई लाॅन्च, ब्लूटूथ समेत कई नए फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
दोपहिया वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को अपनी नई पैशन 'एक्सटेक' (Passion Xtec) बाइक को भारत में लॉन्च किया है। नई पैशन एक्सटेक को 74,590 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लाया गया है। यह बाइक कई नए अपडेट और फीचर्स के साथ पेश की गई है।

ब्लूटूथ फीचर से है लैस
हीरो पैशन एक्सटेक में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर ब्लूटूथ फीचर दिया गया है, जिससे अब बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट और कॉलर के नाम की जानकारी मिलेगी।

नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर के तौर पर अब बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ब्लू बैक लाइट के साथ आता है। इसके डिस्प्ले पर स्पीड इंडिकेटर और फ्यूल इंडिकेटर के साथ, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी दिया गया है। मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के अब इसमें यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।

डिजाइन
नई पैशन एक्सटेक में सेगमेंट में सबसे अच्छा प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प्स मिलते हैं, जो हैलोजन लैंप की तुलना में 12% लंबी बीम के साथ सर्वश्रेष्ठ ब्राइटनेस प्रदान करते हैं। नया हेडलैंप डिजाइन मोटरसाइकिल की स्पोर्टीनेस और एरोडायनामिक्स को भी बढ़ाता है। मोटरसाइकिल पर ब्रांड लोगो की 3डी ब्रांडिंग की गई है और रिम पर टेप लगाए गए हैं जिससे इसकी प्रीमियम अपील और भी बढ़ गई है।

सेफ्टी फीचर्स
पैशन एक्सटेक में राइडर और पिलियन दोनों के की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और एक 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' स्विच दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मोटरसाइकिल बेहतर हैंडलिंग के लिए डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के विकल्प के साथ भी आती है।सस्पेंशन की बात करें तो, बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल चैनल सस्पेंशन दिया गया है।

इंजन
नया पैशन एक्सटेक 110cc बीएस-6 कंप्लेंट इंजन के साथ आता है जो 7500 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। प्रदर्शन और आराम के ब्रांड वादे को पूरा करते हुए, नया पैशन प्रो एक्सटेक बेहतर माइलेज के लिए पेटेंट आई3एस (i3S) तकनीक के साथ आता है।

कीमत
हीरो पैशन एक्सटेक ड्रम वेरिएंट की कीमत 74,590 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 78,990 रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं। हीरो मोटोकॉर्प 'एक्सटेक' रेंज में Splendor+ XTec, Glamour 125 XTec, Pleasure+ 110 XTec और Destini 125 XTec को भी लॉन्च कर चुकी है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
हीरो पैशन एक्सटेक 110cc सेगमेंट की सबसे अपडेटेड बाइक बन चुकी है। ब्लूटूथ और एलईडी लाइट्स के साथ यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे प्रीमियम पेशकश है। हीरो पैशन प्रो एक्सटेक इस सेगमेंट में टीवीएस स्टार सिटी प्लस, टीवीएस रेडॉन 110 और बजाज सीटी 110 को टक्कर देती है।