हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक सूचना में बताया कि वह इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये का निवेश करेगी का निवेश करने की योजना तैयार कर रही है। कंपनी ने बताया है कि यह निवेश दो चरणों में पूरा किया जाएगा। वर्तमान में एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 34.8 प्रतिशत है। नए निवेश के बाद इस हिस्सेदारी के और बढ़ने की उम्मीद है।

हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

वर्तमान में, एथर एनर्जी भारत की कुछ मुख्य इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में से एक है। यह देश में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल 450X और 450 Plus की बिक्री करती है। निकट भविष्य में कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 Pro को टक्कर देने के लिए नए उत्पादों के साथ आने की भी योजना बना रही है।

हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

हीरो मोटोकॉर्प एथर एनर्जी के कुछ पहले निवेशकों में से एक है। 2016 से हीरो मोटोकॉर्प ईवी स्टार्टअप का समर्थन कर रहा है और अब चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग में एथर एनर्जी के साथ सहयोग तलाश रहा है।

हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

हीरो मोटोकॉर्प इस साल मार्च में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के जयपुर रिसर्च एंड डेवलपमेंट और सेंटर और म्यूनिख (जर्मनी) टेक सेंटर के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कंपनी के दक्षिणी भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित कंपनी ने निर्माण संयंत्र में किया जाएगा।

हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

हीरो मोटोकॉर्प ने बताया है कि वह ने केवल एथर एनर्जी और गोगोरो जैसे बाहरी समर्थकों से साझेदारी कर रही है बल्कि अपनी टू-व्हीलर वाहन क्षेत्र में अपने अनुभव और क्षमताओं के आधार पर पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इकोसिस्टम तैयार करने में भी मदद कर रही है, जिसमें सेल्स, सर्विस, ऑपरेशन और कस्टमर केयर जैसी कई सेवाएं शामिल होंगी।

हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

हीरो मोटोकॉर्प की बात करें तो, कंपनी ने बीते दिसंबर महीने में 3,94,773 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 4,47,335 यूनिट के मुकाबले 12 फीसदी कम है। घरेलू बाजार में कंपनी की थोक बिक्री पिछले महीने घटकर 3,74,485 यूनिट रह गई, जो दिसंबर 2020 में 4,25,033 यूनिट थी।

हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

हीरो मोटोकॉर्प अपनी सभी मॉडलों की कीमत में 4 जनवरी से बढ़ोतरी कर दी है। हीरो ने मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमत में 2,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी। कंपनी ने कच्चे माल की कीमत और परिचालन लागत में लगातार हो रही वृद्धि को कीमत में बढ़ोतरी का कारण बताया है।

हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

पिछले साल अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, पवन मुंजाल ने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा किया था। यह स्कूटर बेहद स्लिम डिजाइन के साथ ब्लैक और व्हाइट रंग के कॉम्बिनेशन में पेश की गई थी। इस स्कूटर में सामने 12-इंच और पीछे 10-इंच का अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

हीरो मोटोकाॅर्प ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर में बढ़ाएगी निवेश, 420 करोड़ रुपये की डील हुई तय

वहीं स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। स्कूटर का डिजाइन एक साधारण पेट्रोल इंजन स्कूटर के जैसा है। स्कूटर में पीछे सिंगल साइडेड स्विंगआर्म दिया गया है, वहीं मोटर को पिछले पहिये से जोड़ने के लिए बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है। आने वाले दिनों में स्कूटर की अधिक जानकारियों का खुलासा किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motocorp to invest more in ev startup ather energy details
Story first published: Saturday, January 15, 2022, 10:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X