Just In
- 50 min ago
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दिखाई इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक, 15 अगस्त को होगी लाॅन्च
- 1 hr ago
हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग
- 1 hr ago
जल्द ही बाजार में आने वाली है नई बजाज सीटी125एक्स, देखिए क्या मिलने वाले हैं फीचर्स
- 4 hrs ago
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने खरीदी 2.15 करोड़ की मर्सिडीज एसयूवी, जानें क्या हैं खासियतें
Don't Miss!
- Movies
पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने शराब कंपनी के प्रमोशन के लिए किया इंकार, मिला था 10 करोड़ !
- News
ऋषि सुनक ने किया खुलासा, 'मैंने मैसेज भेजा, कॉल किया लेकिन बोरिस जॉनसन ने नहीं दिया कोई जवाब'
- Lifestyle
हैली बीबर जैसी ग्लेज्ड डोनट स्किन है पाना तो फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
- Technology
Mirchi Baba: ढोंगी बाबा के फोन में मिले ऐसे पोर्न वीडियो कांप जाएगी आपकी भी रूह
- Education
HBSE Compartment Result 2022 Marksheet Download हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 घोषित
- Finance
13 August : जानिए Petrol और Diesel के लेटेस्ट रेट
- Travel
तमिलनाडु के चेट्टीनाड की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन
जुलाई 2022 के खत्म होते ही मोटरसाइकिल और स्कूटर की देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते माह हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में बीते माह 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने जुलाई 2022 में 4,45,580 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है।

जबकि जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल 4,54,398 यूनिट्स की बिक्री की थी। हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बाजार में हुई बिक्री की बात करें तो इसमें बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी हुई और कंपनी ने 4,30,684 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं जुलाई 2021 के मुकाबले निर्यात 41 प्रतिशत गिरकर 14,896 यूनिट हो गया।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी ने मोटरसाइकिलों की 4,21,288 यूनिट्स बेची हैं, जो इयर-ऑन-इयर के आधार पर 1 प्रतिशत कम है, वहीं दूसरी ओर कंपनी ने स्कूटरों की 24,292 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें बीते साल जुलाई के मुकाबले इयर-ऑन-इयर आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बिक्री के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य मॉनसून और आने वाले त्योहारी सीजन के साथ कृषि उत्पादन से धारणा सकारात्मक रहने और गति को और बढ़ाने में मदद की उम्मीद है। हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल और स्कूटर का दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है।

दोपहिया प्रमुख कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 27.51 प्रतिशत तक घटकर 627.05 करोड़ रुपये हो गया, जो कि शुद्ध बिक्री में 14.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्वाटर-4 मार्च 2022 में क्वाटर-4 मार्च 2022 में 7,421.73 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160आर बाइक को अपडेट के साथ लॉन्च किया।

नई हीरो एक्सट्रीम 160आर को 1,17,148 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई हीरो एक्सट्रीम 160आर के डैशबोर्ड में नया गियर पोजीशन इंडिकेटर दिया गया है। इसके अलावा बाइक में नए डिजाइन की सीट और ग्रैब रेल भी दिया गया है। नई एक्सट्रीम 160आर में बाकी सब कुछ अपरिवर्तित है।

इस बाइक में सिंगल-पॉड हेडलाइट, मस्कुलर डिजाइन, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को तीन वैरिएंट - सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क और स्टेल्थ एडिशन में पेश करती है। सभी वेरिएंट एक समान डिजाइन, मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन और हार्डवेयर पैक साझा करते करते हैं।

बाइक में 163cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 8,500rpm पर 15bhp और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल क्रमशः 100/80 और 130/70 सेक्शन फ्रंट और रियर टायर के साथ 17-इंच के पहियों पर चलती है।