हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन

जुलाई 2022 के खत्म होते ही मोटरसाइकिल और स्कूटर की देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते माह हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में बीते माह 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने जुलाई 2022 में 4,45,580 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है।

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन

जबकि जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल 4,54,398 यूनिट्स की बिक्री की थी। हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बाजार में हुई बिक्री की बात करें तो इसमें बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी हुई और कंपनी ने 4,30,684 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं जुलाई 2021 के मुकाबले निर्यात 41 प्रतिशत गिरकर 14,896 यूनिट हो गया।

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी ने मोटरसाइकिलों की 4,21,288 यूनिट्स बेची हैं, जो इयर-ऑन-इयर के आधार पर 1 प्रतिशत कम है, वहीं दूसरी ओर कंपनी ने स्कूटरों की 24,292 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें बीते साल जुलाई के मुकाबले इयर-ऑन-इयर आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बिक्री के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य मॉनसून और आने वाले त्योहारी सीजन के साथ कृषि उत्पादन से धारणा सकारात्मक रहने और गति को और बढ़ाने में मदद की उम्मीद है। हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल और स्कूटर का दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है।

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन

दोपहिया प्रमुख कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 27.51 प्रतिशत तक घटकर 627.05 करोड़ रुपये हो गया, जो कि शुद्ध बिक्री में 14.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्वाटर-4 मार्च 2022 में क्वाटर-4 मार्च 2022 में 7,421.73 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160आर बाइक को अपडेट के साथ लॉन्च किया।

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन

नई हीरो एक्सट्रीम 160आर को 1,17,148 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई हीरो एक्सट्रीम 160आर के डैशबोर्ड में नया गियर पोजीशन इंडिकेटर दिया गया है। इसके अलावा बाइक में नए डिजाइन की सीट और ग्रैब रेल भी दिया गया है। नई एक्सट्रीम 160आर में बाकी सब कुछ अपरिवर्तित है।

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन

इस बाइक में सिंगल-पॉड हेडलाइट, मस्कुलर डिजाइन, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को तीन वैरिएंट - सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क और स्टेल्थ एडिशन में पेश करती है। सभी वेरिएंट एक समान डिजाइन, मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन और हार्डवेयर पैक साझा करते करते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई 2022 बिक्री में आई मामूली गिरावट, कंपनी ने बेचे 4,45,580 यूनिट्स वाहन

बाइक में 163cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 8,500rpm पर 15bhp और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल क्रमशः 100/80 और 130/70 सेक्शन फ्रंट और रियर टायर के साथ 17-इंच के पहियों पर चलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motocorp sales july 445580 units decline by 2 percent details
Story first published: Tuesday, August 2, 2022, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X