Just In
- 1 hr ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 7 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 16 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 18 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
Don't Miss!
- News
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बीच जैक डोर्सी ने बोर्ड से दिया इस्तीफा, बोले- अब कभी नहीं बनूंगा CEO
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Finance
SBI Student Loan : इन कोर्सेज के लिए मिलता है पैसा, फ्चूयर करें सेफ
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अप्रैल 2022 में Hero Motocorp की बिक्री हुई धुंआधार, बेचे 4 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा वाहन
दो-पहिया वाहन सेगमेंट की हर माह बिक्री में Hero Motocorp का ही दबदबा रहता है। अप्रैल 2022 में दो-पहिया वाहनों की बिक्री में भी यही देखने को मिला है। Hero Motocorp द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते माह 418,622 यूनिट्स की बिक्री है। इस बिक्री के साथ कंपनी ने बीते साल अप्रैल में हुई बिक्री के मुकाबले 12.45 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

कंपनी ने अप्रैल 2021 में कुल 372,285 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी की बीते महीने की बिक्री मोटरसाइकिल सेगमेंट के चलते ज्यादा मजबूत हुई है। घरेलू बाजार बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2022 में Hero Motocorp ने घरेलू बाजार में कुल 3,98,490 यूनिट वाहनों को बेचा है।

वहीं पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,42,614 यूनिट वाहनों को बेचा था और इस साल घरेलू बिक्री में 16.30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि अप्रैल 2022 में कंपनी के निर्यात में 32.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि इस साल कंपनी ने 20,132 यूनिट्स का निर्यात किया है।

वहीं बीते साल अप्रैल में कंपनी ने कुल 29,671 यूनिट वाहनों को विदेशी बाजारों के लिए भेजा था। सेगमेंट के अनुसार बात करें तो Hero Motocorp के मोटरसाइकिल कारोबार ने अप्रैल 2022 में 15.71 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, क्योंकि कंपनी ने 3,92,627 यूनिट्स की बिक्री की है।

वहीं बीते साल अप्रैल में कंपनी ने मोटरसाइकिल सेगमेंट के 3,39,329 यूनिट वाहनों को बेचा था। वहीं स्कूटर सेगमेंट पर नजर डालें तो कंपनी ने अप्रैल 2022 में कुल 25,995 यूनिट्स की बिक्री के साथ 21.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, क्योंकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने 32,956 यूनिट स्कूटर बेचे थे

Hero Motocorp ने अपने एक बयान में कहा कि "अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे खुलने और सरकार के नीतिगत समर्थन को जारी रखने के साथ, अप्रैल की मात्रा लगातार उपभोक्ता भावनाओं में सुधार का संकेत देती है।" इससे पहले इस साल अप्रैल में कंपनी ने भारतीय सेना के दिग्गजों के निदेशालय के साथ भागीदारी की थी।

इसके साथ ही कंपनी ने सेवा के दौरान विकलांग सैनिकों को Hero Destini 125 स्कूटर भी सौंपे थे। आपको बता दें कि कंपनी पहले ही देश भर के विभिन्न राज्यों में सैनिकों को ऐसे 100 से अधिक रेट्रो-फिटेड Hero Destini 125 स्कूटर सौंप चुकी है। अप्रैल में Hero ने "प्रोजेक्ट जीविका" के लिए ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) के साथ सहयोग किया है।

इसकी मदद से कंपनी BS-6 प्रौद्योगिकी पर देश भर में दोपहिया बाजार तकनीशियनों को प्रशिक्षित और प्रशिक्षित किया जा सके। कंपनी पहले ही TVET (तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण) पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से 6000 से अधिक तकनीशियनों को प्रशिक्षित कर चुकी है।

इसके अलावा, कंपनी ने इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के लिए हरियाणा वन विभाग और प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना (CAMPA) प्राधिकरण को 250 Hero Glamour मोटरसाइकिलें सौंपीं हैं।