हीरो ने त्योहारों के पहले तोड़ा ग्राहकों का दिल, फिर महंगी कर दी बाइक; अब इतनी बढ़ी कीमत

पिछले कुछ साल में बाइक और कार कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में तेजी से वृद्धि की है। महज एक साल के भीतर ही कई बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब एक बार फिर देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक और स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी (Hero Bike And Scooter Price Hike) का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इसके पीछे इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला दिया है।

हीरो ने त्योहारों के पहले तोड़ा ग्राहकों का दिल, फिर महंगी कर दी बाइक, अब इतनी बढ़ी कीमत

कीमतों में वृद्धि की घोषणा करते हुए, एक आधिकारिक बयान में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, "लागत मुद्रास्फीति के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है।"

हीरो ने त्योहारों के पहले तोड़ा ग्राहकों का दिल, फिर महंगी कर दी बाइक, अब इतनी बढ़ी कीमत

कितनी बढ़ी कीमत?

हीरो के आधिकारिक बयान के अनुसार, दोपहिया वाहनों की कीमत में 1,000 रुपये की वृद्धि की गई है। कीमत में यह वृद्धि मॉडल के अनुसार वाहनों पर लागू होगी। बता दें कि यह कंपनी की इस वित्तीय वर्ष में तीसरी कीमत वृद्धि है। इससे पहले कंपनी ने इस साल अप्रैल में 2,000 रुपये और जुलाई में 3,000 रुपये की वृद्धि की थी। इस साल कंपनी पांच बार कीमतें बढ़ा चुकी है।

हीरो ने त्योहारों के पहले तोड़ा ग्राहकों का दिल, फिर महंगी कर दी बाइक, अब इतनी बढ़ी कीमत

हालांकि, इस बार कीमत में केवल 1,000 रुपये की वृद्धि की गई है, इसलिए कंपनी को फेस्टिव सीजन में बिक्री के प्रभावित होने की उम्मीद नहीं है। आपको बात दें कि अगस्त 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने 4.55% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज कराते हुए कुल 4,62,608 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। इसमें से 4,50,740 यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में की गई है।

हीरो ने त्योहारों के पहले तोड़ा ग्राहकों का दिल, फिर महंगी कर दी बाइक, अब इतनी बढ़ी कीमत

कंपनी ने 20 सितंबर को भारत में स्प्लेंडर प्लस को एक नए रंग में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को सिल्वर नेक्सस ब्लू में लॉन्च किया है जो कि i3S तकनीक के साथ उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72,978 रुपये तय की गई है। नए रंग के साथ अब यह बाइक कुल 6 रंगों में उपलब्ध हो गई है।

हीरो ने त्योहारों के पहले तोड़ा ग्राहकों का दिल, फिर महंगी कर दी बाइक, अब इतनी बढ़ी कीमत

हीरो लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

पेट्रोल वाहनों के बाद अब कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। हीरो ने 7 अक्टूबर, 2022 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि यह हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं, बल्कि ई-वाहनों के लिए बनाये गए विशेष ब्रांड 'विडा' (Vida) की इलेक्ट्रिक स्कूटर कहलाएगी।

हीरो ने त्योहारों के पहले तोड़ा ग्राहकों का दिल, फिर महंगी कर दी बाइक, अब इतनी बढ़ी कीमत

हीरो ने अपनी नई बाइक एक्सपल्स 200 रैली एडिशन (Hero Xpulse 200 Rally Edition) की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस बाइक की अभी तक 100 यूनिट्स डिलीवरी की है। यह बाइक सीमित संख्या में बनाई जा रही है। हीरो का कहना है कि कंपनी नई बुकिंग के लिए आगे डिलीवरी शुरू कर सकती है। हीरो एक्सपल्स 200 रैली एडिशन को 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

हीरो ने त्योहारों के पहले तोड़ा ग्राहकों का दिल, फिर महंगी कर दी बाइक, अब इतनी बढ़ी कीमत

कंपनी ने ग्राहकों को इस बाइक से रूबरू कराने के लिए एक्सपल्स एक्सपीरियंस सेंटर शुरुआत की है। यह बैंगलोर के बाहर बिग रॉक डर्ट पार्क में शुरू किया गया है जिसे ऑफ रोड ट्रेनिंग देने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ऐसे ही अन्य एक्सप्लस एक्सपीरियंस सेंटर देश के कई शहरों में फेज अनुसार स्थापित करने वाली है। यहां कंपनी के जाने माने ट्रेनर्स बाइकर्स को ऑफ-रोड की ट्रेनिंग देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motocorp hike prices of two wheelers by rs 1000 details
Story first published: Friday, September 23, 2022, 16:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X