साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने बीते दिसंबर महीने में 3,94,773 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 4,47,335 यूनिट के मुकाबले 12 फीसदी कम है। घरेलू बाजार में कंपनी की थोक बिक्री पिछले महीने घटकर 3,74,485 यूनिट रह गई, जो दिसंबर 2020 में 4,25,033 यूनिट थी।

साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प अपनी सभी मॉडलों की कीमत में 4 जनवरी से बढ़ोतरी करने जा रही है। हीरो अपने वाहनों के मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमत में 2,000 रुपये तक की वृद्धि कर सकती है। कंपनी ने कच्चे माल की लागत में लगातार हो रही वृद्धि को कीमत में इजाफे का कारण बताया है।

साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

कंपनी नए साल में अपने वाहनों की खरीद को आसान बनाने के लिए कई तरह की फाइनेंस स्कीम लेकर आई है। इसके तहत कंपनी जीरो डाउन पेमेंट, जीरो ब्याज व जीरो प्रोसेसिंग फ्री पर बाइक्स उपलब्ध करा रही है। दोपहिया वाहनों की कम बिक्री के चलते कंपनी ने यह फाइनेंस ऑफर पेश किया है। इसके साथ ही और भी कई ऑफर खासकर ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है।

साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प एक नई कंपनी के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने एक नई कंपनी के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है, जिसमे खुलासा हुआ है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जल्द ही एक नया ब्रांड लॉन्च कर सकती है।

साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

दोपहिया वाहन निर्माता ने 'Vida' से संबंधित कई नामों के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है जो इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के लिए नया नाम हो सकता है। हीरो मोटोकॉर्प ने अगले साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा पहले ही कर दी है और कंपनी मार्च 2022 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करेगी।

साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

पंजीकृत ट्रेडमार्क नाम से कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी पेश कर सकती है। विदा नाम का अर्थ क्या है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस बीच, हीरो अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर रही है।

साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

कंपनी ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ताइवान के गोगोरो (Gogoro) के साथ भागीदारी की है, जबकि हीरो एथर एनर्जी के साथ भी काम कर रहा है ताकि कंपनी को अपने स्कूटरों के लिए तकनीकी रूप से सहायता मिल सके।

साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

इस साल अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, पवन मुंजाल ने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा किया था। यह स्कूटर बेहद स्लिम डिजाइन के साथ ब्लैक और व्हाइट रंग के कॉम्बिनेशन में पेश की गई थी। इस स्कूटर में सामने 12-इंच और पीछे 10-इंच का अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

साल के अंतिम महीने में Hero Motocorp की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे इतने वाहन

वहीं स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। स्कूटर का डिजाइन एक साधारण पेट्रोल इंजन स्कूटर के जैसा है। स्कूटर में पीछे सिंगल साइडेड स्विंगआर्म दिया गया है, वहीं मोटर को पिछले पहिये से जोड़ने के लिए बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है। आने वाले दिनों में स्कूटर की अधिक जानकारियों का खुलासा किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motocorp december 2021 sales decreases details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X