Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- Finance
अजब-गजब : 18वें बर्थडे पर पहली बार खरीदा लॉटरी टिकट और जीत लिए 3 अरब रु
- News
'अगर सर्जरी नहीं होती तो मैं 2023 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाता', जडेजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हीरो मोटोकाॅर्प की दोपहिया वाहन बिक्री में हुआ मामुली इजाफा, घरेलू बिक्री 4.55% बढ़ी
हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2022 में 4,62,608 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 1.92% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 4,53,879 यूनिट्स की बिक्री की थी।
Recommended Video
दोपहिया वाहन निर्माता ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 4,50,740 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कराई, जो कि अगस्त 2021 में बेचे गए 4,31,137 यूनिट्स की तुलना में 4.55 प्रतिशत अधिक है।

निर्यात की बात करें तो, पिछले महीने कंपनी ने 11,868 यूनिट्स का निर्यात किया जबकि अगस्त 2021 में 22,742 यूनिट्स का निर्यात किया था। बीते महीने हीरो की मोटरसाइकिलों की बिक्री 4,30,799 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष इसी महीने 4,20,609 यूनिट्स थी, जबकि स्कूटर की बिक्री घटकर 31,809 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 33,270 यूनिट्स थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने उम्मीद जताई है कि इस साल के त्योहारी सीजन में बिक्री एक बार फिर बढ़ सकती है। कंपनी ने कहा कि बेहतर मानसून और अच्छे कृषि फसल से जीडीपी विकास दर बढ़ेगी और इससे दोपहिया वाहनों की बिक्री पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

हीरो लॉन्च करेगी पॉवरफुल बाइक
आपको बता दें कि हीरो बहुत जल्द ही बड़ी इंजन वाली बाइक लाने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो, हीरो मोटोकॉर्प एक्सपल्स 300, एक्सपल्स 300टी और स्ट्रीम 300एस जैसी बड़ी इंजन वाली बाइक्स पर काम कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इन बाइक्स के टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरें वायरल हो रही है जिससे अब इसकी पुष्टि हो गई है कि कंपनी नए बाइक मॉडलों को लाने की तैयारी में है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो एक्सपल्स 300 एक एडवेंचर बाइक होगी, जबकि एक्सपल्स 300टी को एडवेंचर टूअरर मॉडल होगी। वहीं, स्ट्रीम 300एस एक फुल फेयरिंग वाली स्पोर्ट्स बाइक होगी। कंपनी इन तीनों बाइक्स में कंपनी 300cc इंजन का इस्तेमाल कर रही है और इसके साथ ये कंपनी की अब तक की सबसे पॉवरफुल बाइक्स होंगी। सभी बाइक्स में एक ही इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन पॉवर और टॉर्क आउटपुट के अलग-अलग होने का अनुमान है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हीरो 300 सीसी की बाइक्स को 2023 में लॉन्च कर सकती है। हीरो अपनी 300 सीसी की बाइक की पहली झलक 2020 हीरो वर्ल्ड इवेंट के दौरान दिखा चुकी है। कंपनी ने इस इवेंट में एक्सपल्स 300 कॉन्सेप्ट को पेश किया था जो ट्रेलिस फ्रेम पर बनाई गई थी।

हीरो एक्सपल्स 300 बाइक्स के कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इनमें रेज्ड हैंडलबार, अग्रेसिव हेडलैंप कॉउल, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, इंजन गार्ड, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पोक व्हील्स, ऑफ-रोड टायर और एलईडी हेडलाइट दिए जा सकते हैं।

हीरो एक्सपल्स 300 में मिलने वाले पहिये रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साइज के हो सकते हैं। इनमें सामने 21-इंच और पीछे 18-इंच का पहिया दिया जा सकता है। बाइक में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। बाइक में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा।