Just In
- 4 min ago
सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा युवा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
- 1 hr ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 7 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 16 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
Don't Miss!
- News
खुशखबरी: चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार ने कर्मचारियों का डीए 7 से 13% बढ़ाया
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hero Electric ने साइन की बड़ी डील, इस कंपनी को डिलीवर करेगी 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसने लॉजिस्टिक्स बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को लीज पर देने के लिए भारत के पहले समर्पित प्लेटफॉर्म अल्ट मोबिलिटी (Alt Mobility) के साथ करार किया है। नवीनतम सहयोग के तहत, कंपनी 2023 तक 10,000 Hero Nyx इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को तैनात करने की योजना तैयार की है। अल्ट मोबिलिटी भारत में फ्लीट ऑपरेटर्स को दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन मासिक सब्सक्रिप्शन के आधार पर प्रदान करती है।

कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की फाइनेंसिंग, ऑटो बीमा, सेवा और रिपेयर कॉस्ट का भी प्रबंधन करती है। हीरो इलेक्ट्रिक का लक्ष्य 2025 तक अपनी 35% बिक्री को बी2बी सेगमेंट से आकर्षित करना है। कंपनी का कहना है कि उसका लक्ष्य 'भारत में ईवी संक्रमण की ओर कर्षण को अधिकतम करना' है।

नविन मुंजाल के अनुसार, हीरो इलेक्ट्रिक अपनी पूरी क्षमता के साथ उत्पादन कर रही है। कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष में 1 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन लक्ष्य रखा है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन से दोगुना है। इसके अलावा कंपनी निवेश पर भी ध्यान दे रही है ताकि उत्पादन क्षमताओं में सुधार किया जा सके।

बीते नवंबर महीने में हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में 7,000 यूनिट सिटी स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में केवल 1,169 यूनिट की बिक्री की थी। हीरो इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर 2021 में 6,366 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी। कंपनी के हाई-स्पीड सिटी स्कूटर श्रेणी में ऑप्टिमा और एनवाईएक्स का बिक्री बढ़ाने में अहम योगदान है। इस साल जनवरी और जुलाई के बीच, कंपनी ने पूरे भारत में इन दोनों इलेक्ट्रिक हाई-स्पीड स्कूटरों की 15,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री की है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऐसे कई हाई-स्पीड और लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश करती है जिन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। हीरो ने पिछले साल नवंबर में सिटी स्पीड रेंज में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर- Optima HX, Photon HX और NYX-HX को लॉन्च किया था। ये सभी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिनकी स्पीड 30 किमी/घंटा से अधिक हैं।

इन स्कूटरों की खासियत यह है कि इन्हें हर तरह के शहरी रास्तों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इन्हे फ्लाईओवर और चढ़ाई वाले रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। कंपनी ने इन स्कूटरों के साथ पॉवर और परफॉरमेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया है।

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल शुल्क से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार फेम-2 योजना और राज्य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी के बाद हीरो इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी किफायती हो जाती है।

हीरो इलेक्ट्रिक पूरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर रही है। कंपनी ने मैसिव मोबिलिटी (Massive Mobility) के साथ साझेदारी में देश भर में 10,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। हीरो इलेक्ट्रिक पूरे भारत में लगभग 1650 चार्जिंग स्टेशन का संचालन कर रही है, और अगले साल के अंत तक इसे 20,000 तक ले जाने का लक्ष्य है।

हीरो इलेक्ट्रिक वर्तमान में देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों के क्षेत्र में प्रमुख निर्माता है। कंपनी कई स्कूटर मॉडल्स का निर्माण करती है और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बुनियादी ढांचे ने निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

चार्जर के साथ सहयोग से पहले वर्ष में ही कंपनी 30 शहरों में 10,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। इसमें हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप के चार्जर भी शामिल होंगे। हीरो इलेक्ट्रिक के चार्जिंग स्टेशनों का पता मोबाइल ऐप और वेबसाइट से लगाया जा सकेगा।

भारत में हीरो इलेक्ट्रिक की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनियों में एथर एनर्जी, ओकिनावा ऑटोटेक, ओला इलेक्ट्रिक, एम्पीयर और सिंपल एनर्जी समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।