अब लद्दाख पुलिस भी चलाएगी हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर्स, 90 किमी. की रेंज, इतने घंटें में होती है चार्ज

हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स अब लद्दाख में पुलिस बल को क्लीन राइड प्रदान करेंगे। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में लद्दाख पुलिस बल को हीरो फोटोन प्लस (Hero Photon+) इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक खेप सौंपी है। पुलिस इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल लद्दाख की घाटियों और विशेष कर राजधानी लेह में पेट्रोलिंग के लिए करेगी। हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पुलिस बल के साथ इन ई-स्कूटरों की तसवीरें साझा की हैं।

अब लद्दाख पुलिस भी चलाएगी हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर्स, 90 किमी. की रेंज, इतने घंटें में होती है चार्ज

बता दें कि लद्दाख भारत के सबसे दुर्गम इलाकों में से एक है, जहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मूल बहुत सुविधाएं न के बराबर हैं। हालांकि, केंद्रीय शाषित प्रदेश ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति को लॉन्च किया और इसके तहत लद्दाख में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार किये जा रहे हैं। लद्दाख ई-वाहन नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को वाहन की एक्स-शोरूम कीमत पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है।

अब लद्दाख पुलिस भी चलाएगी हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर्स, 90 किमी. की रेंज, इतने घंटें में होती है चार्ज

बता दें कि हीरो फोटोन प्लस 26 Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इस स्कूटर में 1.2kW का मोटर लगा है जो 1.8 kW का अधिकतम पॉवर प्रदान करता है। यह स्कूटर 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है। वहीं फुल चार्ज पर यह 90 किलोमीटर की रेंज देती है। स्कूटर की बैटरी को 0-100% चार्ज होने में पांच घंटे का समय लगता है। फेम-2 सब्सिडी के बाद दिल्ली में हीरो फोटोन प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 80,790 रुपये है।

अब लद्दाख पुलिस भी चलाएगी हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर्स, 90 किमी. की रेंज, इतने घंटें में होती है चार्ज

हीरो इलेक्ट्रिक के वाहनों की मांग पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ी है। इस वजह से कंपनी अपने उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के साथ-साथ नए डीलरशिप भी खोल रही है। कंपनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश और केरल में नया शोरूम खोला है। मौजूदा समय में चल रही सेमीकंडक्टर की कमी के चलते हीरो इलेक्ट्रिक का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। सेमीकंडक्टर की किल्लत के कारण, अप्रैल में कंपनी ने एक भी स्कूटर का डिस्पैच नहीं किया।

अब लद्दाख पुलिस भी चलाएगी हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर्स, 90 किमी. की रेंज, इतने घंटें में होती है चार्ज

हीरो इलेक्ट्रिक ने अगस्त में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त बिक्री की है। कंपनी ने बीते महीने 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री दर्ज कराई। पिछले महीने हीरो इलेक्ट्रिक 10,476 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही। इस साल जुलाई में कंपनी ने 8,954 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी।

अब लद्दाख पुलिस भी चलाएगी हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर्स, 90 किमी. की रेंज, इतने घंटें में होती है चार्ज

हीरो इलेक्ट्रिक के बाद ओकिनावा ऑटोटेक भारत में दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर विक्रेता है। बीते महीने ओकिनावा ने 8,554 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। जुलाई 2022 में कंपनी ने 8,096 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल मई में कंपनी ने 9,290 यूनिट्स की सबसे अधिक बिक्री दर्ज कराई थी।

अब लद्दाख पुलिस भी चलाएगी हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर्स, 90 किमी. की रेंज, इतने घंटें में होती है चार्ज

हीरो इलेक्ट्रिक की ऑप्टिमा सीएक्स, फोटोन, अटरिया, एनवाईएक्स और फ्लैश कंपनी की कुछ सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स हैं। हीरो इलेक्ट्रिक अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए पंजाब के लुधियाना में एक नई फैक्ट्री लगाने जा रही है। यह लुधियाना में कंपनी का दूसरा प्लांट है। कंपनी का दावा है कि यह स्टेट-ऑफ-द-आर्ट प्लांट है जिसे कंपनी के पुराने प्लांट के नदीक बनाया जा रहा है।

अब लद्दाख पुलिस भी चलाएगी हीरो इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर्स, 90 किमी. की रेंज, इतने घंटें में होती है चार्ज

हीरो का कहना है कि कंपनी आक्रामक तरीके से अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का काम कर रही है। लुधियाना में नए प्लांट की आधारशिला रखने से साथ, कंपनी ने महिंद्रा के साथ पंचवर्षीय साझेदारी की है जिसके तहत महिंद्रा हीरो की आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को विकसित करने में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero electric delivers photon plus electric scooters to ladakh police details
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 14:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X